Senores Pharmaceuticals IPO: 33 गुना सब्सक्राइब, GMP 230 पर, जानें कितना होगा लिस्टिंग रेट

Senores Pharmaceuticals IPO के GMP में तेजी बनी हुई है और दमदार लिस्टिंग की उम्मीद है.आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर को खुला था और 24 दिसंबर को बंद होगा.582 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 82.11 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है.

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ Image Credit: money9live.com

Senores Pharmaceuticals IPO Day 3: सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स आईपीओ की सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है. मंगलवार को दोपहर 1 बजे तक इसे 33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 582 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को 81,46,998 शेयर की तुलना में 26,88,50,190 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. इसमें रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर्स (आरआईआई) ने 67.79 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने 61.82 गुना, और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के हिस्से में 7.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने एंकर इनवेस्टर्स से लगभग 261 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आईपीओ 24 दिसंबर को बंद होने वाला है. इसका प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और 1 लॉट में 38 शेयर हैं.

लेटेस्ट GMP

Senores Pharmaceuticals IPO के GMP में तेजी बनी हुई है और दमदार लिस्टिंग की उम्मीद है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक, इसका अंतिम GMP 230 रुपये है. यह डेटा 24 दिसंबर 2024 की सुबह 10:55 बजे का है. ऐसे में यह अपने प्राइस बैंड 391 रुपये के मुकाबले 621 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. इसमें प्रति शेयर 58.82 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Mamata Machinery IPO: आज अलॉटमेंट, GMP तगड़ा, जानें कितने पर हो सकती है लिस्टिंग

क्या करती है कंपनी

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स एक ग्लोबल रिसर्च फार्मास्युटिकल्स कंपनी है, जिसके पास खासकर अमेरिका और कनाडा के लिए फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स की एक लंबी वेरायटी है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एम्फैटेमिन सल्फेट टैबलेट, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन सल्फेट टैबलेट, केटोकोनाजोल टैबलेट, एसिटामिनोफेन और कैफीन कैप्सूल, मेक्सिलेटिन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल आदि शामिल हैं. सितंबर 2024 तक, इसने एंटीबायोटिक्स और एंटी-फंगल उपचारों सहित प्रमुख थेरपी एरिया में 55 प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इसके अलावा कंपनी 43 देशों के उभरते बाजारों में भी काम करती है.

कब होगी लिस्टिंग

सेनोरेस फार्मा आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर को खुला था और 24 दिसंबर को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 26 दिसंबर को होने की संभावना है, वहीं इसकी लिस्टिंग 30 दिसंबर को होने वाली है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.