Senores की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, Ventive ने भी कराया मुनाफा, Carraro ने दिया झटका

शेयर बाजार में 30 दिसंबर को 3 आईपीओ लिस्‍ट हुए. निवेशकों की नजरें इन पर टिकी हुई थी. दो आईपीओ की लिस्टिंग जहां शानदार रही, वहीं एक आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया. तो किन आईपीओ की हुई लिस्टिंग, कितने प्रीमियम पर हुए लिस्‍ट और कितना दिया रिटर्न यहां करें चेक.

शेयर बाजार में लिस्‍ट हुए ये 3 आईपीओ Image Credit: freepik

IPO Listing: शेयर बाजार इन-दिनों आईपीओ की बहार से गुलजार है. 30 दिसंबर यानी आज 3 आईपीओ लिस्‍ट हुए, जिनमें Senores Pharmaceuticals IPO, Ventive Hospitality IPO और Carraro India IPO शामिल है. इनमें से सबसे धमाकेदार एंट्री सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स की हुई. यह BSE पर 52 फीसदी प्रीमियम के साथ 593.70 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए, जबकि इसका प्राइस बैंड 391 रुपये था. वहीं एनएसई पर यह 600 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ. लिहाजा इसमें निवेशकों को 53.45 प्रतिशत का फायदा हुआ.

ग्रे मार्केट की बढ़त को रखा कायम

सेनोरेस फार्मा के शेयर ग्रे मार्केट में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे. यह 284 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे, ऐसे में इसकी लिस्टिंग उम्मीदों के मुताबिक हुई है. बता दें कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 372-391 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया था. वहीं इसके एक लॉट में 38 शेयर थे. आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान भी बेहतर रिस्‍पांस मिला था. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आईपीओ को 93.69 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Ventive Hospitality के शेयर भी बढ़कर हुए लिस्‍ट

वेंटिव हॉस्पिटैलिटी के शेयरों ने भी मार्केट में अच्छी शुरुआत की. यह बीएसई पर11.69% प्रीमियम के साथ अपने प्राइस बैंड 643 रुपये के मुकाबले 718.15 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. वहीं एनएसई पर यह 11.35% के साथ 716 रुपये पर लिस्‍ट हुए. लिस्टिंग के बाद इसमें और बढ़त देखने को मिली. यह अपने लिस्‍टिंग प्राइस से 4.26% उछाल के साथ बीएसई पर 748.80 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, वहीं यह अपने आईपीओ प्राइस बैंड से 16.5% ज्‍यादा है.

Carraro India ने किया निराश

कैरारो इंडिया लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग अपने आईपीओ प्राइस बैंड से 704 रुपये से 6.25% डिस्‍काउंट के साथ बीएसई पर 660 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ. वहीं एनएसई पर यह 7.53% डिस्‍काउंट के साथ 651 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ.