शाहरुख, अमिताभ जैसे 11 सितारों ने इस कंपनी में जमकर लगाया है पैसा, अब आ रहा है IPO
एक कंपनी है जिसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन के अलावा बॉलीवुड के कई जाने-माने सेलीब्रिटिज ने निवेश किया है. अब उस कंपनी ने सेबी के सामने आईपीओ के लिए DRHP दाखिल किया है. जानें किसके पास कितने शेयर.
इस साल प्राइमरी मार्केट में कई कंपनियों के इश्यू आने वाले हैं. जाहिर है निवेशक तमाम आईपीओ में बोली लगाएंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसी कंपनी भी है जिसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन सहित बॉलीवुड के कई एक्टर ने निवेश किया है. अब खबर ये है कि उस कंपनी का आईपीओ जल्द ही दस्तक देने वाला है. कंपनी का नाम है Sri Lotus Developers and Realty Ltd.
कंपनी ने कुछ दिन पहले ही आईपीओ के संबंध में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. आइए जानते हैं आखिर ये कंपनी करती है क्या है साथ ही तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस कंपनी के कितने शेयर खरीदें हैं.
किसके पास कितने शेयर?
Sri Lotus Developers and Realty ने 24 दिसंबर को DRHP दाखिल किया था, उसमें तमाम बॉलीवुड एक्टर के पास मौजूद शेयर का ब्यौरा दिया हुआ है. ड्राफ्ट के मुताबिक, शाह रुख खान फैमिली ट्रस्ट के पास कंपनी के 6,75,000 शेयर हैं. इससे इतर आइए सभी सेलिब्रिटीज के पास मौजूद कंपनी के शेयर जानते हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नीचे लिखे सेलिब्रिटीज के अलावा सारा अली खान, राज कुमार राव जैसे दूसरे कलाकर भी इसके हिस्सा हैं.
सेलिब्रिटीज | शेयर |
शाहरुख फैमिली ट्रस्ट | 6,75,000 |
अमिताभ बच्चन | 6,66,670 |
राकेश रोशन | 70,000 |
ऋतिक रोशन | 70.000 |
साजिद सुलेमान | 66,670 |
टाइगर जैकी श्रॉफ | 33,300 |
एकता रवि कपूर | 1,33,300 |
तुषार रवि कपूर | 1,00,000 |
जीतेंद्र रवि अमरनाथ कपूर | 1,00,000 |
आईपीओ की जानकारी
आईपीओ के जरिये कंपनी 792 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस बाबत कंपनी ने दिसंबर में ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है. आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसों में से 550 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी सहायक कंपनी रिचफील रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, ध्यान प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और ट्राईक्षा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में चल रही परियोजनाओं के विकास और निर्माण के लिए करेगी.
इसके अलावा बचे हुए बाकी फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. यह इश्यू बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिये बनाया गया है. इसमें इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स के लिए, 15 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशक और 35 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व है.