ज्वैलरी बनाने वाली मुंबई की कंपनी ला रही है IPO, SEBI की मंजूरी का इंतजार
शांति गोल्ड का ऑपरेटिंग रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 4.71 प्रतिशत बढ़कर 711.43 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 679.40 करोड़ रुपये था. वहीं, टैक्स के बाद लाभ वित्त वर्ष 2024 में 35.57 प्रतिशत बढ़कर 26.87 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 19.81 करोड़ रुपये था.
मुंबई बेस्ड ज्वैलरी कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड आईपीओ लाने की तैयारी में है. इसके लिए उसने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल कर दिया है. सोमवार को दाखिल डीआरएचपी के अनुसार, यह आईपीओ पूरी तरह से 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है. तो आइए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी पूरी जानकारी.
पीटीआई के मुताबिक, शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड फ्रेश इश्यू से प्राप्त 45.83 करोड़ रुपये का उपयोग जयपुर सुविधा की स्थापना के लिए करेगी. जबकि, कंपनी 190 करोड़ रुपये अपनी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए खर्च करेगी. 20 करोड़ रुपये का उपयोग लोन भुगतान के किया जाएगा. वहीं, फ्रेश इश्यू से प्राप्त का एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी
मुंबई बेस्ड कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड सोने के कारोबार से जुड़ी है. ये लेटेस्ड डिजाइन के गोल्ड ज्वैलरी के लिए जानी जाती है. कंपनी कंप्यूटर एडेड डिजाइन (सीएडी) तकनीक का उपयोग करने वाले 80 पेशेवरों की एक टीम के साथ नियमित आधार पर प्रति माह 400 से अधिक डिजाइन विकसित करती है. फिलहाल कंपनी की स्थापित विनिर्माण क्षमता 2,700 किलोग्राम प्रति वर्ष है.
ये भी पढ़ें- बंद होने से एक दिन पहले इस IPO के GMP ने बदली हवा, क्या आपने भी लगाया है दांव?
शांति गोल्ड का ऑपरेटिंग रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 4.71 प्रतिशत बढ़कर 711.43 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 679.40 करोड़ रुपये था. वहीं, टैक्स के बाद लाभ वित्त वर्ष 2024 में 35.57 प्रतिशत बढ़कर 26.87 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 19.81 करोड़ रुपये था.
कौन हैं कंपनी के प्रमोटर
चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और बिग्सहेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर का रजिस्ट्रार है. शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रमोटर और निदेशक, पंकजकुमार एच. जगावत और मनोजकुमार एन. जैन हैं. दोनों के पास आभूषण उद्योग में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है.
ये भी पढ़ें- इंफोटेक कंपनी ला रही है 169 करोड़ रुपये का IPO, इस दिन से मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.