बाजार में लौटी तेजी, TATA के IPO में होगी कमाई?

टाटा समूह की फाइनेंशियल सर्विस कंपनी टाटा कैपिटल आईपीओ की ओर बढ़ रही है, जिससे 17,000 करोड़ (लगभग $2 बिलियन) से अधिक राशि जुटाई जा सकती है. कंपनी 230 मिलियन नए शेयर जारी करने की योजना बना रही है, जिसमें टाटा संस और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) सहित मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल के माध्यम से भाग लेंगे. टाटा कैपिटल मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में अपने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है. टाटा कैपिटल के बोर्ड ने 25 फरवरी को IPO को मंजूरी दी थी. शेयर मार्केट में लौटी तेजी के बाद आईपीओ के प्रोसेस को गति मिल सकती है.

टाटा कैपिटल को IPO भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उस फैसले के तहत लाना पड़ रहा है, जिसमें कहा गया है कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) को नोटिफिकेशन के तीन साल के भीतर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होना अनिवार्य है. टाटा कैपिटल भी इसी खांचे में आती है और इसे सितंबर 2025 तक अपना IPO लाना है. सभी को टाटा समूह के इस आईपीओ का इंतजार है.