Kabra Jewels IPO Listing: 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग, लिस्ट होते ही निवेशकों को मिला 115 रुपये का मुनाफा

आज Kabra Jewels IPO की लिस्टिंग हुई है, और लिस्टिंग के साथ ही इसने निवेशकों को 115 रुपये का लाभ दिया है. इसकी लिस्टिंग 90 प्रतिशत प्रीमियम पर हुई है. काबरा ज्वेल्स आईपीओ को शानदार सब्सक्रिप्शन मिला था और इसे 356.02 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

काबरा ज्वेल्स आईपीओ Image Credit: freepik

Kabra Jewels IPO Listing: काबरा ज्वेल्स के शेयर 22 जनवरी यानी आज मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. यह NSE SME पर 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. इसका प्राइस बैंड 121-128 रुपये तय किया गया था. यह अपने प्राइस बैंड 128 रुपये के मुकाबले 243.20 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसने निवेशकों को 115.20 रुपये का लिस्टिंग गेन दिया है.

जबरदस्त हुआ था सब्सक्रिप्शन

काबरा ज्वेल्स आईपीओ को शानदार सब्सक्रिप्शन मिला था और इसे 356.02 गुना सब्सक्राइब किया गया था. 17 जनवरी, 2025 तक रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू को 384.9 गुना, क्यूआईबी में 154.53 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 556.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

Kabra Jewels IPO डिटेल

Kabra Jewels IPO एक बुक बिल्ट इश्यू था, जो 40 करोड़ रुपये का था. इस आईपीओ में 31.25 लाख फ्रेश शेयर थे. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 जनवरी को खुला था और 17 जनवरी को बंद हुआ था. Kabra Jewels IPO का प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,000 तय किया गया था.

रिटेल इनवेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश 1,28,000 रुपये और एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2 लॉट (2,000 शेयर) था, जिसकी कीमत 2,56,000 रुपये थी. इस आईपीओ के लिए मारवाड़ी चंदराना इंटरमीडियरीज ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार रहा.

यह भी पढ़ें: RBI ने मुंबई की NBFC पर चलाया डंडा, अब नहीं कर सकती कारोबार; ये है पूरा मामला

क्या करती है कंपनी

काबरा ज्वेल्स लिमिटेड की स्थापना 2010 में हुई थी. यह खुदरा ज्वेलरी का बिजनेस करती है, जिसमें सोने, हीरे और चांदी की ज्वेलरी का कलेक्शन पेश किया जाता है. कंपनी अहमदाबाद में केके ज्वेल्स ब्राइडल, केके ज्वेल्स डायमंड, केके ज्वेल्स सिल्वर, केके ज्वेल्स गोल्ड, केके ज्वेल्स – अतराशी और केके ज्वेल्स – सिल्वर स्टूडियो ब्रांडों के तहत 6 शोरूम संचालित करती है. इसके अलावा, कंपनी 3 ऑफिस और 1 एग्जीबिशन सेंटर भी संचालित करती है.

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.