SIS IPO: ATM कैश सर्विस देने वाली कंपनी ला रही 100 करोड़ से ज्यादा का आईपीओ, सेबी को सौंपा आवेदन
कैश लॉजिस्टिक्स कंपनी SIS Cash Service Limited अपना IPO लेकर आ रही है. कंपनी ने आईपीओ के लिए बाजार नियामक SEBI को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट आवेदन सौंपा है. जानते हैं आईपीओ की डिटेल और कंपनी का प्रोफाइल.

2024 के आंकड़ों के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी कैश लॉजिस्टिक्स फर्म SIS Cash Services भारतीय शेयर बाजार से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक SEBI को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कर दिया है. कंपनी की तरफ से जमा कराए गए आवेदन में बताया गया है कि यह इश्यू कंपनी के कामकाज को बढ़ाने और कर्ज को घटाने में अहम योगदान देने वाला है.
कैसा होगा IPO का स्ट्रक्चर?
SIS IPO के तहत कंपनी की तरफ से 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 100 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रमोटर व बड़े शेयरहोल्डर्स की तरफ से 3,715,150 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के तहत बिक्री के लिए रखे जा सकते हैं. OFS के तहत एसआईएस लिमिटेड की तरफ से 1,795,346 इक्विटी शेयर और एसएमसी इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड की तरफ से 1,919,804 इक्विटी शेयर शामिल होंगे.
किस कैटेगरी के लिए कितने शेयर?
SIS का आईपीआई बुक बिल्डिंग टाइप का इश्यू है. इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी तक हिस्सा रिजर्व रखा जा सकता है. इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए 15% तक शेयर ऑफर किए जा सकते हैं. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी के इन्वेस्टर्स के लिए 10% तक शेयर ऑफर किए जा सकते हैं.
कहां और कैसे होगा पैसों का इस्तेमाल
कंपनी ने DRHP में आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम के इस्तेमाल की स्पष्ट योजना पेश की है. इसमें बताया गया है कि आईपीओ से मिली रकम में से 37.59 करोड़ कैपेक्स के लिए हैं. इसके तहत नए कैश डिलीवरी व्हीकल खरीदने और अपनी लॉजिस्टिक्स क्षमता को बढ़ाने व वाहनों को सुरक्षित बनाने पर खर्च किया जाएगा. इसके अलावा 29.81 करोड़ रुपये मौजूदा उधारी के एक हिस्से को चुकाने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. शेष रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा.
कैसी है कंपनी की प्रोफाइल?
13 वर्षों के अनुभव के साथ SIS कैश सर्विस लिमिटेड ट्रेडमार्क SIS प्रोसेगुर के तहत काम करती है. इसकी सहायक कंपनी SIS प्रोसेगुर होल्डिंग्स SISCO के तौर पर काम करती है. CRISIL की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के पास कैश लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में करीब 18% बाजार हिस्सेदारी है.
कैसी है कंपनी वित्तीय स्थिति?
कंपनी लगातार रेवेन्यू और प्रॉफिट में वृद्धि रिपोर्ट कर रही है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 543.03 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 633.83 करोड़ हो गया. इस तरह इसमें 16.72% की वृद्धि हुई है. वहीं, टैक्स के बाद प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई है. 2023 कंपनी ने 18.85 करोड़ का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स रिपोर्ट किया, जो वित्त वर्ष 2024 बढ़कर 50.16 करोड़ हो गया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी IPO में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इसकी जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

आनंद राठी ने IPO के लिए फिर से दाखिल किया पेपर, जानें- इश्यू साइज और कंपनी की वित्तीय सेहत

महाराष्ट्र की इस कंपनी ने 600 करोड़ रुपये के IPO के लिए दाखिल किया DRHP, सेबी की मंजूरी का इंतजार

संभाल कर रखिए पैसा! ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ला सकती है 700 करोड़ का IPO; फाइल किया DHRP

गुजरात की ये स्टील कंपनी ला रही IPO, दोबारा दाखिल किए पेपर, पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा जारी



