24 दिसबंर को खुलेगा SME सेक्टर का ये IPO, कमाई का एक और मौका, जानें कितना पहुंचा GMP
SME सेक्टर का आईपीओ Solar91 Cleantech जल्द ही खुलने वाला है, ऐसे में निवेशक इसमें दांव लगा सकते हैं. यह आईपीओ 27 दिसंबर तक खुला रहेगा. तो कितना है आईपीओ का साइज और कब होगी लिस्टिंग यहां करें चेक.
Solar91 Cleantech IPO: मार्केट इन-दिनों IPO की बहार से गुलजार है. साल 2024 के खत्म होने पर भी कई आईपीओ लगातार लॉन्च हो रहे हैं. जल्द ही इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने वाला है, वो है सोलर91 क्लीनटेक आईपीओ. यह 24 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है, जो 27 दिसंबर तक उपलब्ध होगा, जबकि इसका अलॉटमेंट 30 दिसंबर को होगा. SME सेक्टर का यह आईपीओ BSE में 1 जनवरी 2025 तक लिस्ट हो सकता है. अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने का मन बना रहे हैं तो कंपनी क्या करती है, इसकी वित्तीय स्थिति कैसी है, इन सबके बारे में जान लीजिए.
IPO में होंगे फ्रेश इश्यू
सोलर91 क्लीनटेक आईपीओ 54.36 लाख शेयरों का बुक बिल्ट इश्यू है. यह आईपीओ पूरी तरह से 54.36 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. आईपीओ के प्राइस बैंड की घोषणा अभी नहीं हुई है. नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सोलर91 क्लीनटेक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. जबकि आईपीओ के लिए मार्केट मेकर प्रभात फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड है.
कितना पहुंचा GMP?
Solar91 Cleantech IPO के प्राइस बैंड का अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन आईपीओ आने की खबर के बाद से ही यह ग्रे मार्केट पर ट्रेड कर रहा है. इंवेस्टरगेन के अनुसार इस आईपीओ का GMP 19 दिसंबर की दोपहर 02:26 बजे तक 50 रुपये दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: खुलते ही 100 फीसदी सब्सक्राइब हुआ ये IPO, रिटेल कैटेगरी फुल; GMP ने भी पकड़ी तूफानी रफ्तार
क्या करती है कंपनी?
सोलर91 क्लीनटेक आईपीओ की ओर से दाखिल आरएचपी के अनुसार कंपनी की स्थापना साल 2015 में हुई थी. यह कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल कस्टमर्स को उनकी बिजली की खपत को कम करने में मदद करने के लिए रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम के साथ इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के लिए सोलर एनर्जी सॉल्यूशन मुहैया कराती है. इसमें औद्योगिक, वाणिज्यिक और आवासीय क्षेत्रों के लिए रूफटॉप सोलर, साथ ही ओपन एक्सेस, ग्रुप कैप्टिव सॉल्यूशंस, एग्रो पीवी और वितरित सौर निवेश के अवसर शामिल हैं. कंपनी आईपीपी मॉडल के तहत अपनी खुद की सौर परियोजनाएं विकसित करेगी.
कैसा रहा वित्तीय प्रदर्शन?
मार्केट ट्रैकर वेबसाइट चित्तौरगढ़ के मुताबिक 31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच सोलर91 क्लीनटेक लिमिटेड के रेवेन्यू में 14% की वृद्धि हुई, जबकि कर के बाद लाभ यानी पीएटी में 1060% का इजाफा हुआ है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. निवेशक केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.