Solarium Green Energy का आने वाला है IPO, क्या NTPC Green जैसा करेगा कमाल?
Solarium Green Energy अपना SME IPO लाने वाली है. जिसके लिए उसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से मंजूरी मिल गई है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 55,00,000 इक्विटी शेयर जारी करने की योजना बना रही है. आइए जानते हैं कि इसमें कितना दम है.
Solarium Green Energy अपना SME IPO लाने वाली है. जिसके लिए उसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से मंजूरी मिल गई है. BSE ने कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को स्वीकृति दी है. इस कदम से कंपनी को पूंजी जुटाने और अपने व्यवसाय का विस्तार करने में मदद मिलेगी. आइए आपको इस IPO के बारे में बताते हैं.
IPO का साइज
इस आईपीओ के जरिए सोलारियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कुल 55,00,000 इक्विटी शेयर जारी करने की योजना बना रही है. जिसकी फेस वैल्यू 10 रुपये है. सोलारियम ग्रीन एनर्जी ने इस प्रक्रिया के लिए BSE से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिल गया है.
Solarium Green Energy IPO लाने का उद्देश्य
कंपनी इस IPO के जरिए कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए फंड जुटाना चाहती है.
इसे भी पढ़ें- छोटे निवेशकों के लिए खुशखबरी: 50 से कम की कीमत वाला स्टॉक करेगा बोनस शेयर जारी, जानें पूरी डिटेल
वित्तीय प्रदर्शन
सोलारियम ग्रीन एनर्जी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया. इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 177.80 करोड़ रुपये था, जबकि EBITDA 23.78 करोड़ पहुंच गया. वहीं इसका शुद्ध लाभ (PAT) 15.59 करोड़ रहा था.
FY22 से FY24 में कंपनी की उपलब्धियां
FY22 से FY24 में कंपनी ने कई शानदार प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. इनमें 8,506 रेजिडेंशियल रूफटॉप प्रोजेक्ट्स, 152 कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के अलावा 8 सरकारी परियोजनाएं पूरी की हैं.
Solarium Green Energy IPO के लिए रजिस्ट्रार
इस IPO के लिए Beeline Capital Advisors Private Limited को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. वहीं, इस इश्यू का रजिस्ट्रार Link Intime India Private Limited को बनाया गया है.
NTPC Green Energy लिस्टिंग के बाद दिखाया दम
NTPC Green Energy Ltd के शेयर शेयरों की लिस्टिंग कुछ खास नहीं रही थी. लेकिन लिस्टिंग के बाद इसने अपना दम-खम दिखाया. 27 नवंबर को एनएसई पर NTPC Green Energy के शेयर 111.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे, जो इसके प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर से 3.24 फीसदी अधिक था. वहीं, बीएसई पर इसके शेयर 3.33 फीसदी प्रीमियम के साथ 111.60 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद से शेयर ने 155.35 रुपये का हाई बनाया था.
क्या करती है Solarium Green Energy?
सोलारियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एक अग्रणी कंपनी है, जो टर्नकी सोलर सॉल्यूशंस मुहैया करती है. यह कंपनी कई तरह की सेवाएं देती, जिनमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, टेस्टिंग, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग शामिल हैं. साथ ही कंपनी की सेवाएं आवासीय (Residential) और व्यावसायिक (Commercial) परियोजनाएं, ग्राउंड-माउंटेड इंस्टॉलेशन, सोलर ट्री और कारपोर्ट्स, सोलर-विंड हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स, एनर्जी स्टोरेज सोलर सॉल्यूशंस इन क्षेत्रों में उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.