Solarium Green Energy IPO: 6 फरवरी को मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका, GMP में अभी से तेजी; जानें क्या करती है कंपनी

Solarium Green Energy अपना IPO लाने वाली है जो 105 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. सब्सक्रिप्शन से पहले ही इसकी जीएमपी में तेजी बनी हुई है और निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने का अनुमान है. इसका प्राइस बैंड 181-191 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

सोलारियम ग्रीन एनर्जी Image Credit: tv9 bharatvarsh

Solarium Green Energy IPO: एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी Solarium Green Energy अपना आईपीओ लाने वाली है. ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 फरवरी को खुलेगा. कंपनी का लक्ष्य इस आईपीओ के जरिए 105.04 करोड़ रुपये जुटाने का है. वहीं इसकी लिस्टिंग 13 फरवरी को होने की संभावना है. सब्सक्रिप्शन से पहले ही इसकी जीएमपी में तेजी बनी हुई है और निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने का अनुमान है.

Solarium Green Energy IPO: डिटेल्स

Solarium Green Energy IPO 105 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू 55 लाख शेयरों का बुक बिल्ट इश्यू है. ये आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 फरवरी को खुलेगा वहीं 10 फरवरी को बंद होगा. इसके अलॉटमेंट 11 फरवरी 2025 को होने की संभावना है वहीं संभावित लिस्टिंग गुरुवार 13 फरवरी को होने वाली है. Solarium Green Energy IPO का प्राइस बैंड 181-191 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 600 है. खुदरा निवेशकों को इसके लिए 1,14,600 रुपये खर्च करना होगा. वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2 लॉट (1,200 शेयर) है, जिसके लिए 2,29,200 रुपये खर्च करना होगा.

Solarium Green Energy IPO: GMP

मार्केट ट्रैकर वेबसाइट investorgain के मुताबिक Solarium Green Energy IPO का जीएमपी 22 रुपये है जिसे 5 फरवरी 2025 को अंतिम बार 02:52 बजे अपडेट किया गया है। ये अपने प्राइस बैंड 191 रुपये के मुकाबले 213 रुपये पर लिस्टिंग हो सकती है. जीएमपी के आधार पर 11.52 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

क्या करती है कंपनी

सोलारियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड सौर ऊर्जा के बिजनेस में लगी हुई है। कंपनी रेसिडेंशियल, कमर्शियल, औद्योगिक और सरकारी सौर परियोजनाओं के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग, कमीशनिंग, ट्रांसमिशन सिस्टम और संचालन एवं रखरखाव सहित सौर सल्यूशन प्रदान करती है.

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी की किस्मत बदल रहा है ये शेयर, 1.13 रुपये से 40 पर पहुंचा, ‘छोटे भाई’ ने क्या कर दिया ऐसा

फाइनेंस

Period Ended30 Sep 202431 Mar 202431 Mar 202331 Mar 2022
एसेट95.2577.2144.3731.81
रेवेन्यू82.34177.8198.93167.89
प्रॉफिट आफ्टर टैक्स7.5515.591.742.05
नेट वर्थ33.1320.334.743
रिजर्व और सरप्लस17.7817.331.74
टोटल बॉरोइंग33.4730.7626.7214.8
(रुपये करोड़ में)

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.