आने वाला है 550 करोड़ रुपये का IPO! कंपनी ने फाइल किया DRHP, सेबी की हरी झंडी का इंतजार
प्राइमरी मार्केट में एक और कंपनी एंट्री करने की पूरी तैयारी में है. एसएसएफ प्लास्टिक लिमिटेड ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास DRHP फाइल कर दिया है. इश्यू के जरिये कंपनी 550 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जानें कंपनी की वित्तीय स्थिति से लेकर उसके बारे में.
SSF Plastic Files DRHP for IPO: पिछले कई दिनों से प्राइमरी मार्केट में कई कंपनियों का आना और लिस्ट होना जारी है. हाल ही में कई कंपनियों ने खुद को पब्लिक किया है. उसी तर्ज पर एक और कंपनी प्राइमरी मार्केट में आने की तैयारी में है. नाम है SSF Plastic India Ltd है. इश्यू के जरिये कंपनी 550 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसी बाबत एसएसएफ प्लास्टिक ने मार्केट रेगुलेटर यानी सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास इनीशियल पेपर फाइल कर चुकी है. यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश नहीं होने वाला है यानी इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए भी शेयरों की बिक्री होगी.
IPO की जानकारी
गुरुवार, 20 मार्च को एसएसएफ प्लास्टिक लिमिटेड ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया. आईपीओ के जरिये कंपनी 550 करोड़ रुपये जुटाना चाहती. इसमें 300 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल हैं वहीं बचे हुए 250 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचे जाएंगे. इन शेयरों को कंपनी के प्रमोटर तथा प्रमोटर ग्रुप की इकाइयों की ओर से बेचे जाएंगे. मौजूदा समय में प्रमोटर और प्रमोटरों के ग्रुप के पास कंपनी की 100 फीसदी हिस्सेदारी है. चूंकि कंपनी ने फिलहाल आईपीओ के लिए सेबी के पास पेपर्स फाइल किए हैं इसलिए इश्यू को लेकर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
पैसों का क्या करेगी कंपनी?
फाइल किए गए DRHP के मुताबिक, आईपीओ के जरिये जुटाए गए राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, मैन्युफैक्चरिंग और मशीनरी की खरीद और दूसरे जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.
क्या करती है कंपनी?
SSF Plastic एक वन स्टॉप पैकेजिंग सॉल्यूशन कंपनी है जो बोतल, कंटेनर, कैप/क्लोजर, टब और इंजीनियरिंग प्लास्टिक सेगमेंट में डिजाइन से लेकर डिलीवरी तक, सारी सर्विस प्रदान करती है. इससे इतर कंपनी व्यक्तिगत देखभाल, डोमेस्टिक केयर, फूड और बेवरेज, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजन तेल और फार्मास्यूटिकल्स जैसे एंड यूजर इंडस्ट्रीज की एक वाइड रेंज को पूरा करती है.
कैसी है वित्तीय स्थिति?
वित्तीय मोर्चे पर एसएसएफ प्लास्टिक ने सितंबर 2024 को खत्म हुए छह महीनों के लिए 15.19 करोड़ रुपये का प्रॉफिट और 397.41 करोड़ रुपये का ऑपरेशनल रेवेन्यू पोस्ट किया. इससे इतर एसएसएफ प्लास्टिक के इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड हैं.
डिस्क्लेमर- Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.