IPO अलॉटमेंट के बाद हुआ खेल! इन दो शेयरों का GMP लुढ़का, क्या लिस्टिंग में मिलेगा मुनाफा?

IPO बाजार में हलचल तेज हो गई है. दो बड़े IPO के GMP में अचानक गिरावट देखने को मिली है, जिससे निवेशकों की धड़कनें बढ़ गई हैं. लिस्टिंग से पहले ही यह उतार-चढ़ाव क्या संकेत दे रहा है? जानिए पूरी खबर.

IPO का GMP गिरा Image Credit: DEV IMAGES/Moment/Getty Images

निवेशकों की निगाहें इस समय दो बड़े आईपीओ पर टिकी हैं—Stallion India Fluorochemicals Ltd और Kabra Jewels Ltd. जहां Stallion India का आईपीओ अलॉटमेंट प्रक्रिया आज यानी 21 जनवरी को पूरा हो जाएगा, वहीं Kabra Jewels के शेयर पहले ही निवेशकों को अलॉट किए जा चुके हैं. लेकिन इन दोनों ही कंपनियों के शेयर अलॉट होते ही ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

Stallion India IPO का हाल

Stallion India Fluorochemicals Ltd का 199.45 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच खुला था और इसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली. यह आईपीओ 188.38 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिससे यह इस साल के सबसे चर्चित आईपीओ में से एक बन गया.

लेकिन अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू होते ही इसके GMP में गिरावट दर्ज की गई. पहले Stallion India का GMP 48 रुपये तक पहुंच गया था, जो 90 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 53 फीसदी लिस्टिंग गेन दिखा रहा था. हालांकि, अलॉटमेंट होते ही GMP 47 रुपये पर आ गया, जिससे अनुमानित लिस्टिंग गेन 52.22 फीसदी रह गया. यानी अगर इन रुझानों की मानें तो इसके शेयर की लिस्टिंग 137 रुपये पर हो सकती है.

Kabra Jewels IPO का GMP भी टूटा

Kabra Jewels का 40 करोड़ रुपये का आईपीओ 15 जनवरी से 17 जनवरी तक खुला था और 20 जनवरी को निवेशकों को शेयर अलॉट किए गए. इसकी लिस्टिंग 22 जनवरी को होने वाली है.

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और इसमें 1000 शेयर प्रति लॉट की बोली लगाई गई थी. अलॉटमेंट के बाद, Kabra Jewels के GMP में भी गिरावट आई. 19 जनवरी को इसका GMP 125 रुपये था लेकिन 20 जनवरी को यह घटकर 116 रुपये हो गया. यानी, निवेशकों की शुरुआती उम्मीदों के मुकाबले लिस्टिंग गेन में गिरावट देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: 25 करोड़ रुपये जुटाने आ रहा GB Logistics IPO, जानिए सब्सक्रिप्शन डेट और जरूरी बातें

निवेशकों की नजरें अब लिस्टिंग पर

Stallion India की लिस्टिंग 23 जनवरी को हो सकती है जबकि Kabra Jewels 22 जनवरी को बाजार में एंट्री करेगा. ग्रे मार्केट में गिरावट के बावजूद, निवेशकों को उम्मीद है कि बाजार के सकारात्मक रुख और कंपनियों की फंडामेंटल स्ट्रेंथ के चलते लिस्टिंग पर अच्छा मुनाफा मिल सकता है. हालांकि, अंतिम नतीजे लिस्टिंग के दिन ही साफ होंगे.