Stallion India IPO लिस्टिंग से पहले दे रहा 53% मुनाफे का इशारा, आज अलॉटमेंट, ऐसे देखें शेयर मिले या नहीं

रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैसों और संबंधित प्रोडक्‍ट का काम करने वाली Stallion India Fluorochemicals Limited IPO का अलॉटमेंट 21 जनवरी को है. अगर आपने भी इसमें पैसा लगाया है तो अलॉटमेंट स्‍टेटस कुछ प्रमुख वेबसाइटों के जरिए चेक कर सकते हैं.

Stallion India IPO का आज अलॉटमेंट, ऐसे करें चेक Image Credit: Freepik

Stallion India Fluorochemicals Limited IPO: सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से मिले बंपर रिस्‍पांस के बाद स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड के IPO का आज यानी 21 जनवरी को अलॉटमेंट है. ऐसे में अगर आपने इसमें दांव लगाया है और जानना चाहते हैं कि आपको शेयर मिले या नहीं तो आईपीओ के रजिस्‍ट्रार समेत NSE और BSE के आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. यह आईपीओ 16 से 20 जनवरी, 2025 तक बोली के लिए खुला था. इसके शेयर 23 जनवरी, 2025 को मार्केट में डेब्यू करेंगे.

रजिस्‍ट्रार की वेबसाइट पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्‍टेटस

  • बिगशेयर सर्विसेज के जरिए अलॉटमेंट स्‍टेटस देखने के लिए https://www.bigshareonline.com/ipo_Allotment.html पर जाएं.
  • ड्रॉपडाउन मेनू से ‘स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड’ चुनें.
  • सिलेक्शन टाइप में आवेदन नंबर, बेनेफिशियरी ID या PAN चुनें.
  • चुने हुए विकल्प के अनुसार डिटेल्स डालें.
  • कैप्चा डालकर ‘सर्च’ पर क्लिक करें.
  • इससे आपका अलॉटमेंट स्‍टेटस स्‍क्रीन पर आ जाएगा.

इन विकल्पों से भी देख सकते हैं अलॉटमेंट स्‍टेटस

  1. NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp
  2. BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

GMP दे रहा मुनाफे का संकेत

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार स्टैलियन इंडिया IPO का अंतिम जीएमपी 21 जनवरी 2025 की सुबह 08:27 तक ₹48 दर्ज किया गया. यह अपने प्राइस बैंड 90 रुपये के मुकाबले ₹138 पर लिस्‍ट हो सकता है. ऐसे में लिस्टिंग पर निवेशकों काे प्रति शेयर 53.33% का मुनाफा हो सकता है.

IPO को कितनी मिली थी बोलियां?

Stallion India IPO तीसरे दिन तक 188.32 गुना सब्‍स‍क्राइब हुआ था. सबसे ज्‍यादा दिलचस्‍पी गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) ने दिखाई थी. आखिरी दिन इस कोटे से 422.42 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. इसमें 1,40,42,24,085 शेयरों के लिए बोली लगाई थी, वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने 172.93 गुना ओवरसब्सक्राइब किया और 76,64,65,095 शेयरों के लिए बोली लगाई थी, जबकि रिटेल इंडिविजुअल इंवेस्टर्स (RIIs) ने 96.9 गुना ओवरसब्सक्राइब किया और 75,16,00,245 शेयरों के लिए बोली लगाई थी.

यह भी पढ़ें: कौन है कल्‍याण ज्‍वेलर्स का मालिक, एक चूक पड़ गई कंपनी पर भारी, एक हफ्ते में डूबे 16606 करोड़

IPO के बारे में जानकारी

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू है. जिसकी कीमत 199.45 करोड़ रुपये है. यह 1.79 करोड़ शेयर का फ्रेश इश्‍यू (160.73 करोड़ रुपये) और ऑफर फॉर सेल (OFS) के 43 लाख शेयर (38.72 करोड़ रुपये) का मिश्रण है. स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 प्रति शेयर निर्धारित किया गया था.

क्‍या है कंपनी का काम?

कंपनी रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैसों और संबंधित उत्पादों को बेचने के व्यवसाय में है. इसका मुख्य काम रेफ्रिजरेंट और औद्योगिक गैसों की डीबल्किंग, ब्लेंडिंग और प्रोसेसिंग है, साथ ही प्री-फिल्ड कैन्स और छोटे सिलेंडर/कंटेनर बेचना है. कंपनी के चार प्लांट हैं जो खालापुर (रायगढ़, महाराष्ट्र), घिलोथ (अलवर, राजस्थान), मानेसर (गुरुग्राम, हरियाणा) और पनवेल (रायगढ़, महाराष्ट्र) में स्थिति हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.