बंद होने से एक दिन पहले धूम मचा रहे इन IPO के GMP, निवेश का कल आखिरी मौका

Landmark Immigration IPO को अब तक 6.28 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जिसमें रिटेल सेगमेंट में भारी मांग है. Stallion India IPO ने कुल 32.23 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया है, जिसमें NII (77.16 गुना) की हिस्सेदारी सबसे अधिक है. दोनों IPO में ग्रे मार्केट में अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.

ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे Landmark Immigration IPO और Stallion India IPO Image Credit: Freepik

Stallion India IPO GMP: दो IPO जो जिनमें कल निवेश का आखिरी मौका है. दोनों को सब्सक्रिप्शन के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और दोनों ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि दोनों का GMP अच्छे रिटर्न का संकेत दे रहा है. एक आईपीओ, Landmark Immigration IPO जो 40.32 करोड़ का है, यह 20 जनवरी को बंद हो रहा है और दूसरा, Stallion India IPO जो 199.45 करोड़ का है और यह भी 20 जनवरी को बंद हो रहा है. चलिए जानते हैं क्या है इनका GMP?

Landmark Immigration IPO की डिटेल्स

कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

अब तक इस आईपीओ को कुल 6.28 गुना सब्सक्राइब किया गया है. वहीं रिटेल निवेशक इसे अब तक 10.29 गुना सब्सक्राइब कर चुके हैं.

Landmark Immigration IPO GMP

Landmark Immigration IPO का ताजा GMP ₹22 दर्ज किया गया है. इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹94 हो सकती है. इसका मतलब इससे अनुमानित 30.56% का फायदा मिल सकता है.

Stallion India IPO डिटेल्स

Stallion India IPO को कितना मिला सब्सक्रिप्शन

अब तक कंपनी के आईपीओ को 32 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है. वहीं रिटेल निवेशकों ने इसे 31 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया है और NIIs ने इसे अब तक 77.16 गुना सब्सक्राइब किया है.

Stallion India IPO GMP

Stallion India IPO का ताजा GMP ₹43 दर्ज किया गया है, इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹133 हो सकता है. इसका मतलब यह अनुमानित 47.78% का फायदा दे सकता है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.