Stallion India IPO: 188 गुना धुआंधार सब्सक्रिप्शन, GMP भी दे रहा “लिस्टिंग लाभ के शुभ संकेत”

Stallion India IPO का सब्सक्रिप्शन आज बंद हो गया. 188 गुना धुंआधार सब्सक्रिप्शन और धमाकेदार ग्रे मार्केट प्रीमियम के साथ यह स्टॉक दमदार लिस्टिंग की तरफ बढ़ रहा है. यहां जानिए इसका लेटेस्ट GMP, फाइनल सब्सक्रिप्शन, अलॉटमेंट और लिस्टिंग से जुड़ी पूरी डिटेल.

Stallion IPO की लिस्टिंग 23 जनवरी को तय है Image Credit: Money9

Stallion India IPO का आज सोमवार 20 जनवरी को बंद हो गया. 200 करोड़ के इस आईपीओ को कुल 188.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. ग्रे मार्केट में भी इस शेयर को लेकर इन्वेस्टर का इंट्रेस्ट बना हुआ है. इसे देखते हुए माना जा रहा है कि यह दमदार लिस्टिंग की तरफ बढ़ रहा है. FY22 और FY24 के बीच स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स ने 20 फीसदी का औसत रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) और 26 फीसदी रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) रिपोर्ट किया है. इसके अलावा कंपनी ने इस दौरान रेवेन्यू में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. हालांकि, नेट प्रॉफिट में 16 फीसदी की गिरावट आई है.

क्या है GMP का लेटेस्ट स्टेटस

Stallion India IPO का लेटेस्ट GMP सोमवार 20 जनवरी को शाम करीब 5:30 बजे 42 रुपये रहा. Investorgain के मुताबिक 90 रुपये के इश्यू प्राइस पर 42 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमिमय (GMP) के साथ ग्रे मार्केट में स्टैलियन के शेयर की 132 रुपये पर स्ट्रॉन्ग डिमांड है. इस तरह जिन्हें यह शेयर अलॉट होता है, उन्हें करीब 46.67% तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है. 16 जनवरी को जब सब्सक्रिप्शन शुरु हुआ था, तो इसका GMP 38 रुपये था. वहीं, इसका अधिकतम GMP 48 रुपये तक गया, जो सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले तक रहा. हालांकि, बाद में यह घटकर 43 रुपये पर आ गया.

कितना हुआ फाइनल सब्सक्रिप्शन

Stallion India IPO को सभी कैटेगरी में कुल 188.32 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. सोमवार 20 जनवरी, 2025 को शाम 6 बजे तक तीन दिन में इस आईपीओ को रिटेल कैटेगरी में 96.81 गुना, क्यूआईबी में 172.93 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 422.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 2,21,61,396 शेयर के कुल इश्यू में से क्यूआईबी के लिए 44,32,279 शेयर रिजर्व किए गए, जिसके बदले 76,64,65,095 शेयर के बिड ऑर्डर मिले. इसी तरह एनआईआई के लिए 33,24,210 शेयर रिजर्व किए गए थे, जबकि 1,40,39,93,910 शेयर के बिड ऑर्डर मिले. रिटेल कैटेगरी में रिजर्व 77,56,489 शेयर के बदले 75,09,19,290 शेयर के बिड ऑर्डर मिले.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन*जमा रकम**
क्यूआईबी172.936,898.19
एनआईआई422.3512,635.95
रिटेल96.816,758.27
कुल188.3226,292.40
* सब्सक्रिप्शन गुना में
* * जमा रकम करोड़ रुपये में

लिस्टिंग और अलॉटमेंट

Stallion India IPO के तहत शेयर का अलॉटमेंट मंगलवार, 21 जनवरी, 2025 को होना है. इसके बाद बीएसई, एनएसई इसकी लिस्टिंग गुरुवार, 23 जनवरी, 2025 को होनी है. अलॉटमेंट की जानकारी आपको आपके ईमेल पर मिलती है. इसके अलावा आप कंपनी के रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं. अलॉटमेंट चेक करने के लिए आपको अपने पैन कार्ड नंबर या एप्लिकेशन नंबर की जरूरत होगी.

यह भी पढें : Landmark Immigration IPO क्लोजिंग के साथ 72 गुना सब्सक्राइब, बस GMP में छोटा सा लोचा

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.