ओपनिंग से 2 दिन पहले ही मार्केट में धमाल मचा रहा है यह IPO, जानें कितना है लेटेस्ट GMP

कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड स्टैलियन इंडिया IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. वही, शहजाद शेरियार रुस्तमजी, मनीषा शहजाद रुस्तमजी और रोहन शहजाद रुस्तमजी कंपनी के प्रमोटर हैं.

स्टैलियन इंडिया आईपीओ 199.45 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. Image Credit: Canva

स्टैलियन इंडिया आईपीओ खुलने से दो दिन पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. इसका GMP प्रीमियम प्राइस पर बेहतर ट्रेड का संकेत दे रहा है. हालांकि, स्टैलियन इंडिया आईपीओ 16 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जनवरी, 2025 को बंद होगा. स्टैलियन इंडिया आईपीओ के लिए आवंटन मंगलवार, 21 जनवरी, 2025 को किया जा सकता है. ऐसे में आज हम स्टैलियन इंडिया आईपीओ की डिटेल्स के बारे में जानते हैं.

स्टैलियन इंडिया आईपीओ 199.45 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू 1.79 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू का संयोजन है, जो कुल 160.73 करोड़ रुपये है. साथ ही यह 0.43 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश कर रहा है, जो कुल 38.72 करोड़ रुपये है. स्टैलियन इंडिया आईपीओ बीएसई, एनएसई पर सूचीबद्ध होगा और लिस्टिंग की संभावित तिथि गुरुवार, 23 जनवरी 2025 तय की गई है.

आईपीओ का प्राइस बैंड

स्टैलियन इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 165 है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,850 रुपये है. sNII के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (2,310 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,07,900 रुपये है. जबकि, bNII के लिए यह 68 लॉट (11,220 शेयर) है, जिसकी कीमत 10,09,800 रुपये है. निवेशक न्यूनतम 165 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कल से खुलेगा Rikhav Securities IPO, GMP 75 फीसदी पार, देती है ट्रेडिंग सुविधा

क्या करती है कंपनी

2002 में स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड रजिस्टर हुई. यह रेफ्रिजरेंट, औद्योगिक गैस और इससे संबंधित उत्पाद का कारोबार करती है. कंपनी के प्राथमिक व्यवसाय में रेफ्रिजरेंट और औद्योगिक गैसों को डीबल्किंग, ब्लेंडिंग और प्रोसेसिंग करना शामिल है. इसके अलावा वह पहले से भरे हुए डिब्बे और छोटे सिलेंडर/कंटेनरों की भी बिक्री करती है. कंपनी के चार प्लांट खालापुर, रायगढ़ (महाराष्ट्र), घिलोथ, अलवर (राजस्थान), मानेसर, गुरुग्राम (हरियाणा) और पनवेल, रायगढ़ (महाराष्ट्र) में हैं.

कितना है जीएमपी

स्टैलियन इंडिया आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट में अच्छा संकेत दे रहा है. इस आईपीओ का अंतिम जीएमपी 21 रुपये है, जो अंतिम बार 14 जनवरी 2025 को दोपहर 12:26 बजे अपडेट किया गया. यानी 90.00 के प्राइस बैंड के साथ, स्टैलियन इंडिया आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 111 रुपये है. निवेशकों को 23.33 फीसदी मुनाफा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Quadrant Future Tek के शेयरों की शानदार लिस्टिंग, 29% प्रीमियम पर लिस्‍ट, निवेशकों की हुई चांदी