Standard Glass IPO: 1,365 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP भी दमदार; Bajaj Broking ने दी ये राय

Standard Glass IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. पहले ही दिन इसे 1,365 फीसदी का बंपर संब्सक्रिप्शन मिला है. इसके साथ ही ग्रे मार्केट में भी इसकी तगड़ी डिमांड बनी हुई है. Bajaj Broking ने इस IPO पर नोट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि इसे किन्हें खरीदना चाहिए और किन्हें नहीं. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ. Image Credit: Getty image

Standard Glass Lining IPO सोमवार 6 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. पहले ही दिन 1,365 फीसदी का बंपर संब्सक्रिप्शन मिला है. इसके साथ ही GMP भी तगड़ा बना हुआ है. कंपनी को आईपीओ के जरिये 410.05 करोड़ रुपये जुटाने हैं. यह एक मिक्स इश्यू है. इसमें 1.50 करोड़ नए शेयर इश्यू कर 210.00 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इसके साथ ही 1.43 करोड़ शेयर की ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बिक्री कर 200.05 करोड़ रुपये जुटाएने का लक्ष्य रखा गया है.

क्या करती है कंपनी

सितंबर 2012 में बनी Standard Glass Lining Technology Limited फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग उपकरण बनाती है. कंपनी के पास पूरी तरह इन-हाउस प्रोडक्शन क्षमता है. फार्मास्यूटिकल और केमिकल कंपनियों के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन और SOP सहित टर्नकी सॉल्युशन मुहैया कराती है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में रिएक्शन सिस्टम, स्टोरेज, सेपरेशन और ड्राईंग सिस्टम और प्लांट, इंजीनियरिंग शामिल हैं.

ये बड़ी कंपनियां हैं क्लाइंट

कंपनी के क्लाइंड बेस में देश की टॉप फार्मा कंपनियां शामिल हैं. एपिटोरिया फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड, कैडिला फार्मास्युटिकल लिमिटेड, लॉरस लैब्स लिमिटेड, ग्रैन्यूल्स इंडिया लिमिटेड, नैटको फार्मा लिमिटेड, ऑनर लैब लिमिटेड, हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड, हेटेरो लैब्स लिमिटेड, पीरामल फार्मा लिमिटेड, सुवेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, टैग्रोस केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वामसी लैब्स लिमिटेड और वियाश लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की क्लाइंट कंपनियां हैं.

ये भी पढ़ें: Quadrant IPO: 1,586 फीसदी सब्सक्रिप्शन के साथ धमाकेदार आगाज, GMP धुआंधार; ब्रोकर्स का फेवरेट!

कैसी कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ

Bajaj Broking के मुताबिक Standard Glass Lining Technology Limited ने वित्त वर्ष 2022-23 में 500.01 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड इनकम जेनरेट की है. इसके साथ ही 53.42 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट रहा है. इसी तरह पिछले वित्त वर्ष 549.68 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड इनकम और 60.01 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बनाया है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी ने 312.10 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड इनकम पर 36.27 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट जेनरेट किया है.

क्या है बजाज ब्रोकिंग की राय

बजाज ब्रोकिंग के नोट के मुताबिक Standard Glass देश में केमिकल सेक्टर की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले ग्लास लाइन्ड इक्विपमेंट्स के लिए सबसे पसंदीदा कंपनी है. कंपनी ने रिपोर्ट की गई अवधि के लिए अपने टॉप और बॉटम लाइन में स्थिर वृद्धि दर्ज की है. वित्त वर्ष 25 की वार्षिक आय के आधार पर, यह इश्यू पूरी तरह से फेयर वैल्युएशन पर नजर आता है. कर्ज में आंशिक कमी और अन्य विकास योजनाओं से भविष्य में इसकी आय में वृद्धि होगी. निवेशक मध्यम से लंबी अवधि के लिए इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं.

Standard Glass Lining IPO से जुड़े अहम तथ्य

आईपीओ के तहत शेयर 133 से 140 रुपये के प्राइस बैंड में ऑफर किए जा रहे हैं. 107 शेयर के लॉट साइज के हिसाब से रिटेल कैटेगरी में मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14,980 रुपये का होगा. सब्सक्रिप्शन 8 जनवरी तक किया जा सकता है.

स्रोत: बजाज ब्रोकिंग नोट

GMP दिखा रहा दम

Standard Glass Lining के शेयर ग्रे मार्केट में खूब दम दिखा रहे हैं. आईपीओ खुलने के बाद सोमवार दोपहर 16:57 बजे तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 93 रुपये रहा. investorgain के मुताबिक 140 रुपये के इश्यू प्राइस पर 96 रुपये के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में स्टैंडर्ड ग्लास के शेयर का प्राइस करीब 233 रुपये रहा. इस तरह GMP के लिहाज से देखें, तो इश्यू प्राइस पर इन्वेस्टर्स को इस आईपीओ से 66.43% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

कितना रहा सब्सक्रिप्शन

Standard Glass Lining ने IPO खुलने से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 123.015 करोड़ रुपये जुटाई हैं. पहले दिन आईपीओ को 1,365 फीसदी का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है. एक मेनबोर्ड कंपनी के तौर पर यह सब्सक्रिप्शन उल्लेखनीय है. सबसे ज्यादा 2,620 फीसदी सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में मिला है.

कैटेगरीसब्सक्रिप्शन*जमा रकम**
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स1.8147.877
नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स26.201,611.409
रिटेल इन्वेस्टर्स15.052,159.691
कुल13.653,918.976
*सब्सक्रिप्शन गुणा में
** जमा रकम करोड़ रुपये में

कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल

कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए करेगी. इसके अलावा कुछ बकाया उधारों के पुनर्भुगतान व पूर्व भुगतान के लिए भी इस रकम का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा सहायाक कंपनी S2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के बकाया को चुकाने के लिए भी इस रकम का इस्तेमाल किया जाएगा.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.