Standard Glass IPO: 18,548 फीसदी सब्सक्रिप्शन, GMP जबरदस्त, तगड़े लिस्टिंग गेन का बंदोबस्त!

Standard Glass Lining IPO का आज सब्सक्रिप्शन बंद हो गया. BSE के ऑफिशियल डाटा के मुताबिक शाम 6 बजे तक आईपीओ के लिए कुल 18,548 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. 410 करोड़ के इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन से 50 हजार करोड़ से ज्यादा रकम जमा हो गई है.

स्टैंडर्ड ग्लास के शेयर्स का अलॉटमेंट 9 जनवरी को होना है. Image Credit: Money9

Standard Glass Lining IPO के लिए निवेशकों में होड़ लगी है. QIB कैटेगरी के तहत FII, DII और म्यूचुअल फंड से लेकर रिटेल कैटेगरी में आम निवेशक तक, सभी चाहते हैं कि उन्हें इस आईपीओ में शेयर अलॉट हो. GMP भी इसका जबरदस्त बना हुआ है, जिसके चलते निवेशक इस शेयर के अलॉटमेंट को तगड़े लिस्टिंग गेन का बंदोबस्त मान रहे हैं. 6 से 8 जनवरी के दौरान इसे कुल 52,39,243 से ज्यादा सब्सक्रिप्शन आवेदन मिले हैं. पहले ही दिन ओवर सब्सक्राइब हो चुके इस आईपीओ को कुल 18,548 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.

FII-DII में लगी होड़

Standard Glass Lining IPO के लिए पहले दिन कुल 1,367 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. दूसरे दिन यानी 7 फरवरी को यह बढ़कर कुल 3,554 फीसदी पहुंच गया. वहीं, तीसरे दिन कुल सब्सक्रिप्शन 18,548 फीसदी हो गया. आखिरी दिन सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) कैटेगरी में मिला. क्यूआईबी के लिए आईपीओ के तहत 57,90,147 शेयर का कोटा रखा गया. इस कैटेगरी में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने 45,98,52,830 शेयर्स के लिए बिड ऑर्डर प्लेस किए. वहीं, DII ने 70,92,03,704 शेयर्स के लिए बिड ऑर्डर प्लेस किए. इसी तरह म्यूचुअल फंड्स की तरफ से 8,13,39,581 शेयर्स के बिड लगाए गए.

किस कैटेगरी के लिए कितने शेयर

Standard Glass Lining IPO के तहत एंकर इन्वेस्टर्स के लिए कुल इश्यू में से 87,86,809 यानी करीब 30 फीसदी शेयर कोटा रखा गया. QIB के लिए 20%, NII के लिए 15% और रिटेल कैटेगरी के लिए 35% का कोटा रखा गया है.

किस कैटेगरी में हुआ सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन

Standard Glass Lining IPO के लिए सबसे ज्यादा 32,776 फीसदी सब्सक्रिप्शन QIB कैटेगरी में मिला. इसके बाद 27,521 फीसदी सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) से मिला. वहीं, रिटेल कैटेगरी में 6,571 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.

इन्वेस्टर कैटेगरीसब्सक्रिप्शन*शेयर कोटाशेयर बिडजमा रकम**
क्यूआईबी327.7658,57,8751,91,99,91,62926,879.88
एनआईआई275.2143,93,4051,20,91,09,95116,927.54
रिटेल65.711,02,51,27867,36,54,4529,431.16
कुल185.482,05,02,5583,80,27,56,03253,238.58
* सब्सक्रिप्शन गुणा में
** जमा रकम करोड़ रुपये में

GMP भी जबरदस्त

Standard Glass Lining IPO को लेकर निवेशकों की डिमांड के बारे में बंपर सब्सक्रिप्शन से तो पता चलता ही है. इसके अलावा ग्रे मार्केट में भी इस शेयर को लेकर जबरदस्त दिलचस्पी है. सब्सक्रिप्शन खुलने के बाद से 140 रुपये के इश्यू प्राइस पर लगातार ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 90 रुपये से ऊपर बना हुआ है. इसका जीएमपी 97 से 91 रुपये के बीच में बना हुआ है. investorgain के मुताबिक बुधवार को शाम 4:57 बजे इसका लेटेस्ट जीएमपी 91 रुपये रहा. 140 रुपये के इश्यू प्राइस पर 91 रुपये के प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 231 रुपये पर हो सकती है. इस तरह जिन्हें यह शेयर अलॉट होता है, उन्हें करीब 65 फीसदी तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

अलॉटमेंट और लिस्टिंग

Standard Glass Lining IPO के शेयर गुरुवार, 9 जनवरी, 2025 को अलॉट होंगे. RHP में दी गई जानकारी के मुताबिक आईपीओ NSE-BSE पर सोमवार, 13 जनवरी, 2025 को लिस्ट हो सकता है.

यह भी पढ़ें : Brokerage Report: क्यों फिसला Zomato, कहां थमेगी गिरावट, कब लौटेगी तेजी? यहां मिलेंगे जवाब

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित दी गई जानकारी मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.