Standard Glass: 6 जनवरी को खुल रहा 2025 का पहला मेनबोर्ड IPO, GMP ने अभी से पकड़ ली है रफ्तार

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ इस साल का पहला मेनबोर्ड इश्यू होगा. कंपनी ने प्राइस बैंड और लॉट साइज का ऐलान कर दिया है और इसका जीएमपी अभी से ही धमाल मचा रहा है, जिससे संकेत मिल रहा है कि लिस्टिंग दमदार हो सकती है.

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ. Image Credit: Getty image

Standard Glass IPO GMP: साल 2024 में दलाल स्ट्रीट पर इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ने जमकर जलवा बिखेरा था. इस साल भी शेयर बाजार आईपीओ से गुलजार रहने वाला है. साल 2025 का पहला मेनबोर्ड आईपीओ 6 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होने वाला है. इश्यू के खुलने से पहले ही इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) धमाल मचा रहा है. जिस कंपनी का आईपीओ 6 जनवरी को खुलने वाला है, उसका नाम स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी है. कंपनी ने इस इश्यू के जरिए 410 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. स्टैंडर्ड ग्लास के आईपीओ में 210 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर शामिल हैं और 200 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है.

लॉट साइज और प्राइस बैंड

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. निवेशक कम से कम 107 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आईपीओ बुधवार 8 जनवरी 2025 को बंद हो जाएगा. इसके अलावा एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 3 जनवरी से ओपन हो रहा है.

क्या करती है कंपनी?

सितंबर 2012 में बनी हैदराबाद बेस्ड स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी भारत में फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर्स के लिए इंजीनियरिंग उपकरण बनाती है. स्टैंडर्ड ग्लास फार्मास्यूटिकल और केमिकल निर्माताओं के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इंस्टॉलेशन और स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसेस समेत टर्नकी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. यह ग्लास-लाइन्ड मैटेरियल्स, स्टेनलेस स्टील और निकल मिश्र धातु का उपयोग करके विशेष इंजीनियरिंग उपकरण बनाती है. हैदराबाद में इसकी आठ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.

किसके लिए कितना रिजर्व?

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी शेयर रिजर्व रखे हैं. जबकि 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. स्टैंडर्ड ग्लास ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त छह महीनों के लिए 312.1 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 36.27 करोड़ रुपये का नेट फ्रॉफिट दर्ज किया था.

Standard Glass IPO GMP

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज यानी 3 शुक्रवार, 3 जनवरी को 86 रुपये पर नजर आ रहा, जो इसके अपर प्राइस बैंड से 61.43 फीसदी अधिक है. GMP से संकेत मिल रहा है कि इसके शेयरों की लिस्टिंग 226 रुपये पर हो सकती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से जुड़ी दी गई जानकारी का मनी9लाइव से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल GMP के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.