Standard Glass IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, सब्सक्रिप्शन भी झन्नाटेदार, कल दांव लगाने का आखिरी मौका
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. इस आईपीओ में बोली लगाने का बुधवार को आखिरी मौका होगा. 8 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन विंडो बंद हो जाएगा. ग्रे मार्केट में भी यह आईपीओ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
Standard Glass Lining IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ 6 जनवरी से बोली के लिए खुला था. तभी से इस आईपीओ को निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिल रहा है. पहले दिन 1,365 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद दूसरे दिन भी ये तेजी जारी रही. 7 जनवरी की दोपहर 3:54 बजे तक यह आईपीओ 32.87 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है. 8 जनवरी को इसका सब्सक्रिप्शन विंडो बंद होगा, ऐसे में निवेशकों के पास इसमें दांव लगाने का कल आखिरी मौका होगा. इसके ग्रे मार्केट परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका GMP भी तेजी से भाग रहा है. ये निवेशकों को मुनाफे का संकेत दे रहा है.
दूसरे दिन कितना हुआ सब्सक्राइब?
Standard Glass Lining IPO सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन यानी 7 जनवरी को अभी तक कुल 32.87 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है. इसे 2,05,02,558 शेयरों के मुकाबले 67,40,07,873 शेयरों की बोलियां मिली हैं. कैटेगरी की बात करें तो यह आईपीओ खुदरा श्रेणी में 32.17 गुना, QIB में 4.55 गुना और NII कैटेगरी में 72.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
पहले दिन कितनी मिली थी बोलियां?
6 जनवरी को इस आईपीओ को 1,365 फीसदी का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला था. जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी से इसे 1.8 गुना बोलियां मिली थीं, वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी से 26.20 गुना और रिटेल इंवेस्टर्स 15.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
GMP बना रॉकेट
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग IPO को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद से इसके GMP ने भी गजब की रफ्तार पकड़ ली है. 6 जनवरी 2025 को जहां इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 93 रुपये दर्ज किया गया था. वहीं 7 जनवरी की दोपहर 03:01 बजे तक इसका GMP 96 रुपये दर्ज किया गया है. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट इंवेस्टरगेन के मुताबिक यह आईपीओ अपने प्राइस बैंड 140 रुपये के मुकाबले 236 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, यानी इसमें प्रति शेयर 68.57% का मुनाफा होने की उम्मीद है.
IPO से जुड़ी डिटेल
कंपनी आईपीओ के जरिये 410.05 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह एक मिक्स इश्यू है. इसमें 1.50 करोड़ नए शेयरों का इश्यू और 1.43 करोड़ शेयर के ऑफर फॉर सेल (OFS) है. Standard Glass Lining ने IPO खुलने से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 123.015 करोड़ रुपये जुटाए थे.
यह भी पढ़ें: Shakti Pumps Share: एक ऐलान से उछला सोलर पंप कंपनी का शेयर, 4% से ज्यादा की तेजी, बनाया रिकॉर्ड
क्या करती है कंपनी?
Standard Glass Lining Technology Limited फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग उपकरण बनाती है. इसकी स्थापना सितंबर 2012 में हुई थी. यह फार्मास्यूटिकल और केमिकल कंपनियों के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन समेत सॉल्युशन मुहैया कराती है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में रिएक्शन सिस्टम, स्टोरेज, सेपरेशन और ड्राईंग सिस्टम और प्लांट, इंजीनियरिंग शामिल हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.