Standard Glass Lining IPO: ओपनिंग से एक दिन पहले ग्रे मार्केट में कमाल कर रहा 410 करोड़ का ये आईपीओ, जानें कितना है GMP

Standard Glass Lining IPO के GMP में तेजी बनी हुई है.प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और 1 लॉट में 107 शेयर होंगे. ये सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 6 जनवरी को खुलेगा और बुधवार, 8 जनवरी को बंद होगा. कंपनी भारत में फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर्स के लिए इंजीनियरिंग मशीन बनाती है.

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ Image Credit: money9live.com

Standard Glass Lining IPO: सोमवार 6 जनवरी से एक और आईपीओ खुलने जा रहा है, जिससे निवेशकों को इस IPO में निवेश करने का मौका मिलेगा. Standard Glass Lining IPO 410.05 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. कंपनी भारत में फार्मास्युटिकल और केमिकल सेक्टर्स के लिए इंजीनियरिंग मशीन बनाती है. Standard Glass Lining IPO सोमवार को खुलेगा, लेकिन इसके GMP में तेजी बनी हुई है और मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं.

Standard Glass Lining IPO: सब्सक्रिप्शन

Standard Glass Lining IPO सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 6 जनवरी को खुलेगा और बुधवार, 8 जनवरी को बंद होगा. हैदराबाद स्थित कंपनी का 410.05 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें 1.50 करोड़ इक्विटी शेयर हैं, जिनकी कीमत 210 करोड़ रुपये है, वहीं 1.43 करोड़ शेयर का ऑफर फॉर सेल है, जिसकी कीमत 200.05 करोड़ रुपये है.

Standard Glass Lining IPO: प्राइस बैंड

Standard Glass Lining IPO का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 1 लॉट में 107 शेयर होंगे, जिसके लिए 14,980 रुपये खर्च करने होंगे. पब्लिक इश्यू से पहले कंपनी ने 3 जनवरी को एंकर इनवेस्टर्स से 123.01 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं.

यह भी पढ़ें: SIP Plan : 2025 में इन 13 स्मॉल कैप Mutual funds पर रखें नजर, 1 साल में मिला 48 फीसदी तक रिटर्न

Standard Glass Lining IPO: फाइनेंस

कंपनी रिएक्शन सिस्टम, स्टोरेज, सेपरेशन और ड्राइंग सिस्टम जैसे प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा यह दवा और केमिकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली और इंस्टॉलेशन का काम करती है. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 549.68 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 60.01 करोड़ रुपये हो गया.

Standard Glass Lining IPO: GMP

Standard Glass Lining IPO के GMP में तेजी बनी हुई है और ओपनिंग से पहले मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं. मार्केट ट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का अंतिम GMP 5 जनवरी को सुबह 08:53 बजे 69.29 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानी मौजूदा GMP के मुताबिक, कंपनी की लिस्टिंग इसके 140 रुपये प्राइस बैंड के मुकाबले 237 रुपये पर हो सकती है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. Money9Live का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.