Standard Glass IPO ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को कराया फायदा, 26% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
फार्मास्युटिकल और केमिकल क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण का काम करने वाले स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयर 13 जनवरी को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो गए हैं. मार्केट में इसका आगाज अच्छा हुआ है, इसने लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को फायदा कराया है.
Standard Glass Lining IPO: फार्मास्युटिकल और केमिकल क्षेत्रों के लिए इंजीनियरिंग और निर्माण का काम करने वाले स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड के शेयरों ने आज बाजार में एंट्री की है. कंपनी के शेयर अपने IPO प्राइस बैंड ₹140 के मुकाबले NSE पर 23% प्रीमियम के साथ ₹172 पर लिस्ट हुए. वहीं BSE पर यह ₹176 पर लिस्ट हुए, जो अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 26% प्रीमियम है. ऐसे में लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों का फायदा हो गया. इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान भी निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिला था.
GMP से कम मिली बढ़त
इंवेस्टरगेन के अनुुुुसार रस्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग IPO का अंतिम GMP 13 जनवरी 2025 की सुबह 06:58 बजे तक ₹50 दर्ज किया गया था. ग्रे मार्केट के रुझानों के अनुसार शेयरों के अपने प्राइस बैंड 140 रुपये के मुकाबले ₹190 प्रति शेयर पर लिस्ट होने की उम्मीद थी. इसके मुताबिक प्रति शेयर 35.71% के लिस्टिंग गेन का अनुमान था. अनलिस्टेड मार्केट में जीएमपी में दिख रही इस बढ़त के मुताबिक मार्केट में इस आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग थोड़ी कम पर हुई है.
कब खुला था ये IPO?
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया था, जिसमें 107 शेयरों का लॉट साइज था. यह पब्लिक ऑफरिंग 6 जनवरी, 2025 से बुधवार, 8 जनवरी, 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी ने फ्रेश इशू के माध्यम से ₹130 करोड़ का उपयोग ऋण चुकाने के लिए किया है और ₹30 करोड़ अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश के लिए है. इसके अतिरिक्त, ₹20 करोड़ रणनीतिक निवेशों या अधिग्रहण के लिए है. वहीं ₹10 करोड़ मशीनरी और उपकरण खरीदने के लिए उपयोग किए जाएंगे.
बंपर हुआ था सब्सक्राइब
बोली के अंतिम दिन, IPO को कुल 185.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसे 2,05,02,558 शेयरों के मुकाबले 3,80,27,56,032 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. इसमें QIB कैटेगरी का कोटा 327.76 गुना सब्सक्राइब हुआ था, वहीं 275.21गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने और रिटेल निवेशकों ने 65.71 गुना सब्सक्रिप्शन किया था.
कितने शेयर थे शामिल?
इस आईपीओ में ₹210 करोड़ का नया इक्विटी शेयर शामिल था, साथ ही इसमें प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारकों के 1.43 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था.
यह भी पढ़ें: 15 जनवरी से खुलेगा इस ट्रेडिंग कंपनी का IPO, दांव लगाने से पहले जान लें कितना है GMP
कौन थे बुक लीड मैनेजर?
बुक रनिंग लीड मैनेजर्स: आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड) और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इसके रजिस्ट्रार हैं.
कंपनी के बारे में जानें डिटेल
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी फार्मास्युटिकल और केमिकल क्षेत्रों के लिए डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, असेंबली, स्थापना और कमीशनिंग समेत व्यापक सॉल्यूशन मुहैया करती है. उनके ग्राहकों में ऑरोबिंदो फार्मा, कैडिला फार्मास्युटिकल, ग्रेन्यूल्स इंडिया लिमिटेड, मैकलॉड्स फार्मास्युटिकल्स, पीरामल फार्मा और सुवेन फार्मास्युटिकल्स शामिल हैं.