आज से खुल रहा ये दमदार GMP वाला IPO, करने होंगे कम से कम 14,980 रुपये खर्च

आज से Standard Glass Lining IPO खुल रहा है. जिसके लिए निवेशक 6 जनवरी से 8 जनवरी के बीच अप्लाई कर सकते हैं. जिसकी लिस्टिंग 13 जनवरी को BSE, NSE पर होनी है. खुलने से पहले इसका GMP दमदार लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. आइए जानते हैं.

Standard Glass Lining IPO. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज, 6 जनवरी से Standard Glass Lining IPO आम निवेशकों के लिए के लिए खुल रहा है. यह एक मेनबोर्ड IPO है. जो 8 जनवरी 2025 को बंद होगा. कंपनी के मौजूदा प्रमोटर OFS के जरिए 200.05 करोड़ के शेयर बेचेंगे. जिसकी लिस्टिंग 13 जनवरी को BSE, NSE पर होनी है. खुलने से पहले इसके GMP में रॉकेट जैसी तेजी देखी जा रही है. आइए इस IPO के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Standard Glass Lining IPO के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट और प्राइस बैंड

इस IPO के लिए प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. छोटे निवेशक इसमें कम से कम 1 लॉट ( 107) शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर निवेशक 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो इसके लिए उन्हें अपर बैंड के हिसाब 140 और लॉट साइज 107 के हिसाब से 14,980 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. छोटे निवेशक इसमें अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

IPO से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

फेस वैल्यू10 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड133 से 140 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज107 शेयर
इश्यू साइजRs.410.05 करोड़ रुपये
Offer for SaleRs.200.05 करोड़ रुपये
फ्रेश इश्यूRs.210 करोड़ रुपये
लिस्टिंगBSE, NSE
रजिस्ट्रारKfin Technologies Limited

ये भी पढ़ें: Quadrant IPO: 1,586 फीसदी सब्सक्रिप्शन के साथ धमाकेदार आगाज, GMP धुआंधार; ब्रोकर्स का फेवरेट!

GMP दे रहा बंपर मुनाफे का संकेत?

कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में धमाल कर रहे हैं. ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का भाव आज, 6 जनवरी( सुबह के 5 बजे तक) तक 97 रुपये तक पहुंच गया है. इस हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 69.29 फीसदी यानी 237 रुपये के भाव पर हो सकती है. हालांकि ये अनुमान है.

IPO के लिए जरूरी तिथि ( टेंटटिव)

  • IPO खुलने की तिथि- 6 जनवरी 2025
  • IPO बंद होने की तारीख- 8 जनवरी 2025
  • शेयर अलॉटमेंट होने की तिथि- 9 जनवरी 2025
  • रिफंड इनिसिएशन- 10 जनवरी 2025
  • डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होने की तिथि- 10 जनवरी 2025
  • लिस्टिंग की तिथि- 13 जनवरी 2025

IPO का प्रबंधन

इस IPO के लिए IIFL Securities Ltd और Motilal Oswal Investment Advisors Limited को लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं, Kfin Technologies Limited को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

क्या करती है कंपनी?

सितंबर 2012 में बनी हैदराबाद बेस्ड स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी भारत में फार्मास्यूटिकल और केमिकल सेक्टर्स के लिए इंजीनियरिंग उपकरण बनाती है. कंपनी फार्मास्यूटिकल और केमिकल निर्माताओं के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इंस्टॉलेशन और स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसेस समेत टर्नकी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है. यह ग्लास-लाइन्ड मैटेरियल्स, स्टेनलेस स्टील और निकल मिश्र धातु का उपयोग करके विशेष इंजीनियरिंग उपकरण बनाती है. हैदराबाद में इसकी आठ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.