मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ला रही 410 करोड़ का IPO, इस दिन से शुरु होगा सब्सक्रिप्शन

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है. यह डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, असेंबली, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग की सर्विसेज देती है. कंपनी के पास पूरी उत्पादन प्रक्रिया को इन-हाउस प्रबंधित करने की क्षमता है.

2025 के पहले सप्ताह में निवेशकों के लिए कई IPO मौके उपलब्ध हैं. Image Credit: Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

Standard Glass Lining Technology Limited IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड नए साल में आईपीओ ला रही है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसका आईपीओ 6 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा. 410.05 करोड़ रुपये वाले इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड फिक्स्ड हो चुका है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 133 रुपये से140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ऐसे एंकर निवेशकों के लिए यह 3 जनवरी को ही खुल जाएगा.

पीटीआई के मुताबिक, कंपनी ने पहले की योजना के अनुसार 1.84 करोड़ शेयरों से घटाकर लगभग 1.43 करोड़ इक्विटी कर दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह आईपीओ केवल तीन दिन के लिए ही खुलेगा. यानी 6 जनवरी को खुलेगा और 8 जनवरी को बंद हो जाएगा. कंपनी ने कहा है कि एंकर निवेशकों के लिए बोली 3 जनवरी को खुलेगी.

आईपीओ डिटेल्स

  • आईपीओ ओपनिंग डेट 6 जनवरी, 2025
  • आईपीओ क्लोजिंग डेट 8 जनवरी, 2025
  • फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर
  • प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर
  • लॉट साइज 107 शेयर
  • टोटल इश्यू साइज 2,92,89,367 शेयर
    (कुल मिलाकर ₹410.05 करोड़ तक)
  • फ्रेश इश्यू 1,50,00,000 शेयर
    (कुल मिलाकर ₹210.00 करोड़ तक)

एक लॉट के लिए कितने करने होंगे खर्च

कंपनी ने कहा है कि मेरी प्लानिंग 410.05 करोड़ रुपये जुटाने की है. वहीं, रिटेल कैटेगरी में इसका लॉट 107 शेयरों का है. यानी एक लॉट खरीदने के लिए निवशेकों को 14980 रुपये खर्च करने होंगे. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 210 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि, 1.43 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत होगी.

ये भी पढ़ें- Indo Farm IPO: देशी ट्रैक्टर कंपनी के GMP ने दिखाया दम, पहले ही दिन 1,785 फीसदी सब्सक्रिप्शन

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

शेयर से जुटाए गए रकम में से करीब 130 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी कर्ज के भुगतान में करेगी. इसके अलावा वह 30 करोड़ रुपये पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश करेगी. साथ ही अधिग्रहण के माध्यम से अकार्बनिक विकास के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जबकि मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए 10 करोड़ रुपये स्पेंड किए जाएंगे. वहीं, कुछ राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए भी किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है. यह डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, असेंबली, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग की सर्विसेज देती है. कंपनी के पास पूरी उत्पादन प्रक्रिया को इन-हाउस प्रबंधित करने की क्षमता है. इसके कुछ फार्मा क्लाइंट में अरबिंदो फार्मा, कैडिला फार्मास्युटिकल, ग्रैन्यूल्स इंडिया लिमिटेड, मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स, पीरामल फार्मा और सुवेन फार्मास्युटिकल्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- बाजार में खुलते ही इस IPO के GMP ने मारा उछाल, सब्सक्रिप्शन के लिए लगी होड़

  • IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड (जिसे पहले IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. जबकि KFin Technologies इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है. शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे.
  • एस2 इंजीनियरिंग सर्विसेज, कंडुला रामकृष्ण, कंडुला कृष्ण वेणी, नागेश्वर राव कंडुला, स्टैंडर्ड होल्डिंग्स, कटरागड्डा वेंकट रमानी और वेंकट शिव प्रसाद कटरागड्डा ओएफएस मार्ग के माध्यम से शेयर बेचने वाले शेयरधारकों में शामिल हैं.