410 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ कंपनी तैयार! प्राइस बैंड 140 और GMP 83 रुपये, जानें क्या करती है कंपनी

Standard Glass Lining Technology Ltd प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने को तैयार है. इश्यू के जरिये कंपनी 410.5 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जानें क्या है प्राइस बैंड, आईपीओ डेट और लेटेस्ट जीएमपी.

आईपीओ के लिए तैयार है ये कंपनी Image Credit: @Money9live

प्राइमरी मार्केट में एंट्री के लिए Standard Glass Lining Technology Ltd अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए बिल्कुल तैयार खड़ी है. 410.05 करोड़ रुपये के इश्यू के साथ कंपनी का आईपीओ 6 जनवरी को खुलेगा. निवेशकों के पास इस इश्यू में बोली लगाने के लिए 8 जनवरी तक का समय होगा. वहीं कंपनी की लिस्टिंग 13 जनवरी को हो सकती है. आइए इस आईपीओ की जानकारी के साथ-साथ ग्रे मार्केट के संकेतों को समझाते हैं.

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग अच्छी हो सकती है. आईपीओ का जीएमपी फिलहाल 59.29 फीसदी की लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. यानी इश्यू की लिस्टिंग 223 रुपये पर हो सकती है. आईपीओ का प्राइस 140 रुपये रखा गया है. आसान भाषा में कहें तो जीएमपी के मुताबिक, आईपीओ के लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को 83 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ें : Capital Infra InvIT ला रहा 1,578 करोड़ का IPO, देखें प्राइस बैंड, सब्सक्रिप्शन सहित पूरी डिटेल

Standard Glass Lining Technology Ltd के IPO के बारे में

Standard Glass Lining Technology Ltd एक मेनबोर्ड आईपीओ है. निवेशक इसमें 6 जनवरी से बोली लगाना शुरू कर सकते हैं. 410.05 करोड़ रुपये के इश्यू वाली इस कंपनी का प्राइस बैंड 133-140 रुपये तय किया गया है. एक लॉट में 107 शेयर हैं यानी निवेशक एक साथ 107 शेयर की खरीदारी कर सकता है.

इश्यू का आधा हिस्सा यानी 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. आईपीओ के शेयरों की अलॉटमेंट 9 जनवरी को हो सकती है. इश्यू के जरिये 210 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,42,89,367 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बिक्री होगी.

क्या करती है कंपनी?

Standard Glass Lining Technology Ltd की शुरुआत 2012 में हुई थी. ये कंपनी फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है. यह डिजाइन, इंजीनियरिंग, असेंबल, इंस्टॉलेशन, मैन्युफैक्चरिंग और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर की सर्विस देती है. कंपनी के 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स है. सभी यूनिट्स तेलंगाना के हैदराबाद में है. इसके ग्राहकों में अरबिंदो फार्मा, नाटको फार्मा, पीरामल फार्मा और सुवेन फार्मा जैसी कंपनियों का नाम शामिल है. 

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.