आज से खुल रहा है SME कैटेगरी का ये IPO, 63.01 लाख नए शेयर होंगे जारी, दांव से पहले चेक कर लें GMP

Super Iron Foundry IPO 11 मार्च से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है. कोलकाता की ये कंपनी मैनहोल कवर और सैनिटरी कास्टिंग तैयार करती है. ये बीएसई के एसएमई प्‍लेटफॉर्म पर लिस्‍ट होगा. इसका प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अगर आप भी इसमें दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी क्‍या करती है जानें पूरी डिटेल.

Super Iron Foundry IPO Image Credit: Getty image

Super Iron Foundry IPO: मैनहोल कवर और सैनिटरी कास्टिंग का काम करने वाली कोलकाता की मशहूर कंपनी सुपर आयरन फाउंड्री लिमिटेड अब शेयर बाजार में छाने को तैयार है. कंपनी अपने SME पब्लिक इश्यू से 68.05 करोड़ रुपये जुटाने का प्‍लान बना रही है. यह इश्यू आज यानी 11 मार्च से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है, जो 13 मार्च को बंद होगा. यह BSE SME प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाला है.

कितने शेयर होंगे जारी?

कंपनी आईपीओ के तहत 63.01 लाख नए शेयर जारी करेगी, जिसका प्राइस बैंड 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यानी हर शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस इश्यू से मिलने वाली रकम को कंपनी अपने बिजनेस को बड़ा करने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल करेगी.

कैसे लगाएं पैसे?

अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो कम से कम 1200 शेयरों का लॉट लेना होगा. मतलब, एक आवेदन के लिए आपको 1,29,600 रुपये लगाने होंगे. रिटेल निवेशकों के लिए इसमें 50% हिस्सा रिजर्व है.

GMP का क्‍या है हाल?

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार अनलिस्‍टेड मार्केट में सुपर आयरन फाउंड्री लिमिटेड के शेयरों का खाता भी नहीं खुला. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP जीरो है. ऐसे में इसमें किसी तरह का लिस्टिंग गेन नहीं मिलेगा. ये अपने प्राइस बैंड 108 रुपये पर लिस्‍ट होने की उम्‍मीद है.

कंपनी का बैकग्राउंड

1988 में शुरू हुई यह कंपनी मैनहोल कवर, डक्टाइल आयरन पाइप फिटिंग्स, ऑटोमोटिव और रेलवे कास्टिंग जैसी चीजें बनाती है. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में इसका 20 एकड़ का प्लांट है, जिसकी सालाना क्षमता 72,000 टन प्रोडक्शन की है. कंपनी का 93.73% रेवेन्यू (FY24 में) निर्यात से आया था. ये सऊदी अरब के बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे सिद्रा, वफरा (रोशन प्रोजेक्ट), और मर्सिया हाउसिंग में हिस्सा ले रही है. ये प्रोजेक्ट्स इसके ग्लोबल दबदबे को और मजबूत करेंगे.

यह भी पढ़ें: NSDL IPO: जल्द हो सकता है 3,000 करोड़ के आईपीओ का ऐलान, अप्रैल के पहले सप्ताह में लिस्टिंग संभव

कमाई का हिसाब

FY24 में कंपनी ने 154.83 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 3.94 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया. जबकि दिसंबर 2024 तक के 9 महीनों में 87.19 करोड़ का रेवेन्यू और 9.52 करोड़ का नेट प्रॉफिट रहा, वहीं EBITDA मार्जिन 27.24% और नेट प्रॉफिट मार्जिन 10.92% दर्ज किया गया.

डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.