Suraksha Diagnostics IPO: लिस्टिंग से पहले ही सुस्त पड़ा आईपीओ, GMP भी हुआ धड़ाम
कोलकाता स्थित रेडियोलॉजी परीक्षण और चिकित्सा परामर्श सेवा फर्म सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ में बोली लगाने का 2 दिसंबर को दूसरा दिन है. अगर आप भी इसमें पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इसका लेटेस्ट जीएमपी देख लें.
कोलकाता स्थित रेडियोलॉजी परीक्षण और चिकित्सा परामर्श सेवा फर्म सुरक्षा डायग्नोस्टिक का आईपीओ 29 नवंबर से खुल चुका है, लेकिन पहले ही दिन इसे फ्लैट रिस्पॉन्स मिला. बोली के पहले दिन यह आईपीओ महज 11 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया गया. आज यानी 2 दिसंबर को आईपीओ को सब्सक्राइब करने का दूसरा दिन है. ऐसे में देखना होगा कि सोमवार को इसे कितनी बोलियां मिलती हैं और क्या इसमें पैसा लगाना फायदेमंद होगा और इसका लेटेस्ट जीएमपी क्या संकेत दे रहा है.
पहले दिन कितना हुआ सब्सक्राइब?
सुरक्षा डायग्नोस्टिक आईपीओ को 29 नवंबर यानी इसके पहले दिन 1.34 करोड़ शेयरों के मुकाबले महज 14.62 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. बीएसई के डेटा के अनुसार, सुरक्षा डायग्नोस्टिक के आईपीओ को रिटेल इंवेस्टरों ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया. इस कैटेगरी में कुल शेयरों की तुलना में 20 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने पहले दिन अपने कोटे का केवल 4% ही सब्सक्राइब किया. वहीं QIB कैटेगरी में इसे सब्सक्रिप्शन नहीं मिला.
फ्लैट है GMP
इंवेस्टरगेन के अनुसार सुरक्षा क्लिनिक और डायग्नोस्टिक IPO का GMP ₹0 है. यह डेटा 2 दिसंबर 2024 की सुबह 05:03 बजे तक का है. यह अपने प्राइस बैंड 441.00 पर ही लिस्ट हो सकता है. इसका जीएमपी फ्लैट लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. यह आंकड़ा आईपीओ के ग्रे मार्केट में पिछले 8 सेशन में किए गए प्रदर्शन पर आधारित है.
यह भी पढ़ें: इन तीन IPO ने मचा रखा है धमाल, किसी का 92 तो किसी का 80 फीसदी पहुंचा GMP
IPO से जुड़ी डिटेल
यह आईपीओ 29 नवंबर को खुला था और 3 दिसंबर को बंद होगा. जबकि इसकी लिस्टिंग 6 दिसंबर को होने की उम्मीद है. कंपनी 1.92 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) पेश कर रही है, जिसका लक्ष्य 846.25 करोड़ रुपये जुटाना है. बता दें आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड सुरक्षा क्लिनिक और डायग्नोस्टिक आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस आईपीओ के रजिस्ट्रार है.
Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है। मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है। मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें। निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।