IPO लाने के लिए SEBI के पास पहुंची ये 56 साल पुरानी इलेक्ट्रिक कंपनी, 200 करोड़ रुपये का होगा फ्रेश इश्यू
बिजली वितरण क्षेत्र में सक्रिय एक बड़ी कंपनी जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री लेने जा रही है. निवेशकों के लिए यह IPO एक खास मौका साबित हो सकता है. कंपनी की फंडिंग, ग्रोथ प्लान और आईपीओ डिटेल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Swastik Infra: भारतीय बाजार में एक और आईपीओ की दस्तक होने वाली है. इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेक्टर में काम करने वाली जयपुर स्थित कंपनी स्वस्तिक इन्फ्रा ने पूंजी बाजार नियामक SEBI के पास अपने आईपीओ के लिए आवेदन किया है. स्वस्तिक इन्फ्रा की आय केवल बिजली परियोजनाओं तक सीमित नहीं है. कंपनी पावर केबल्स और अन्य इलेक्ट्रिकल उत्पादों की खरीद और बिक्री से भी रेवेन्यू जनरेट करती है. इस तरह, EPC प्रोजेक्ट्स के अलावा, अन्य इलेक्ट्रिकल आइटम्स की बिक्री से भी कंपनी की कमाई होती है.
IPO का ब्योरा
बिजली वितरण अवसंरचना परियोजनाओं में सक्रिय इस कंपनी के आईपीओ का साइज 200 करोड़ रुपये होगा जिसमें फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स द्वारा 19.2 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी 40 करोड़ रुपये की प्री-आईपीओ फंडिंग जुटाने की योजना भी बना रही है, जिससे फ्रेश इश्यू का आकार घट सकता है. फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि में से 145 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी, जबकि शेष राशि को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में लगाया जाएगा. कंपनी के पहले पब्लिक इश्यू को बाजार में लाने की जिम्मेदारी Srujan Alpha Capital Advisors LLP और PhillipCapital (India) को दी गई है.
कंपनी का कामकाज
स्वस्तिक इन्फ्रा की स्थापना 1969 में एक पार्टनरशिप फर्म के रूप में हुई थी, जो इलेक्ट्रिकल सेक्टर में ट्रेडिंग का काम करती थी. हालांकि, पिछले 12 वर्षों में यह कंपनी पावर डिस्ट्रीब्यूशन EPC इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण नाम बन चुकी है.
कंपनी बिजली परियोजनाओं की योजना, डिजाइनिंग, आपूर्ति, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का कार्य करती है. फरवरी 2025 तक कंपनी 8,519.50 सर्किट किलोमीटर बिजली वितरण लाइनों के EPC प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है. इसके अलावा, चार राज्यों में 34 पावर डिस्ट्रिब्यूशन प्रोजेक्ट्स भी सफलतापूर्वक पूरे किए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की इस कंपनी के IPO को इतना गुना किया गया सब्सक्राइब, 79 रुपये के भाव पर बिके शेयर, जानें- GMP
बिजली वितरण अवसंरचना क्षेत्र में मजबूत पकड़ और EPC प्रोजेक्ट्स में अनुभव के चलते निवेशकों की नजर इस आईपीओ पर बनी रहेगी. कंपनी की बढ़त संभावनाओं और वित्तीय स्थिति को देखते हुए बाजार में इसकी मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही है,
Latest Stories

आने वाला है 135 करोड़ रुपये का IPO, सेबी की हरी झंडी का इंतजार, वित्तीय स्थिति में दिख रहा मुनाफा

IPO बाजार होने वाला है गर्म! इंफ्रा मार्केट जारी कर सकती है 8500 करोड़ रुपये का इश्यू, जानें पूरी डिटेल

TATA Capital ला रही 15000 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास की सीक्रेट फाइलिंग; जानें सभी डिटेल्स
