Swiggy के 9 कर्मचारियों ने बना लिए 2500 करोड़, देखें किसकी कितनी लगी लॉटरी

एक्सपर्ट का कहना है कि IPO खुलने से रियल एस्टेट बाजार में बूम आने की उम्मीद है. खास कर बेंगलुरु में, जहां स्विगी का मुख्यालय है. वहीं, कंपनी के नए करोड़पति कर्मचारी रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं. इससे बेंगलुरू में रियल संपत्ति की कीमतें और भी अधिक बढ़ सकती हैं.

Swiggy IPO लिस्टिंग से कंपनी के कर्मचारी हुए मालामाल. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: Tv9

ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी Swiggy का IPO आज सुबह 10 बजे लिस्ट हो गया. इसके साथ कंपनी के ESOP होल्डर्स कर्मचारियों की किस्मत खुल गई. ESOP होल्डर्स 5000 कर्मचारी 9,000 करोड़ रुपये के मालिक बन गए हैं. खास बात यह है कि इनमें से कई कर्मचारी करोड़पति बन गए हैं. ऐसे में आज हम सबसे अधिक ESOP होल्डर्स कर्माचारियों के नाम और पद जानेंगे, जो Swiggy के IPO से मालामाल हो गए.

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, करोड़पति ESOP होल्डर्स कर्मचारियों की लिस्ट में पहला नाम स्विगी के सह-संस्थापक और समूह सीईओ श्रीहर्ष मजेटी का है. इनकी ESOP होल्डिंग्स की कीमत 1,894 करोड़ रुपये है. इसके बाद लिस्ट में स्विगी के इंस्टामार्ट डिवीजन के सीईओ अमितेश झा का नाम है. इनके पास लगभग 126 करोड़ रुपये मूल्य का ESOP है. जबकि स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर के पास 92 करोड़ रुपये के अनुमानित ESOP हैं.

कंपनी के ये कर्मचारी बने करोड़पति

कंपनी के सीएफओ राहुल बोथरा और सीटीओ मधुसूदन राव भी करोड़पति बन गए हैं. इन दोनों के पास 81.73 करोड़ रुपये के ESOP हैं. इस लिस्ट में HR ऑफिसर गिरीश मेनन, सह-संस्थापक और मुख्य विकास अधिकारी फणी किशन और सह-संस्थापक और इनोवेशन हेड नंदन रेड्डी का भी नाम है. कहा जा रहा है कि इन लोगों के पास भी करीब 81.73 करोड़ रुपये के ESOP हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में इस्तीफा देने वाले पूर्व मुख्य डेवलपमेंट और मार्केटिंग अधिकारी अश्वथ स्वामीनाथन के पास भी 54.48 करोड़ रुपये के ESOP हैं.

ये भी पढ़ें- भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 984 अंक टूटा, सभी सेक्टरों में दिखी जबरदस्‍त बिकवाली

बेंगलुरु में रियल एस्टेट का बढ़ेगा कारोबार

खास बात यह है कि कंपनी के 9 कर्मचारियों की टीम के पास 2,500 करोड़ रुपये के ESOP है. ऐसे में कंपनी के मालिक से लेकर कर्मचारी तक खुश हैं. ESOP से करोड़पति बनने वाले कर्मचारियों की किस्मत खुल गई है. वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि IPO खुलने से रियल एस्टेट बाजार में बूम आने की उम्मीद है. खास कर बेंगलुरु में, जहां स्विगी का मुख्यालय है. वहीं, कंपनी के नए करोड़पति कर्मचारी रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं. इससे बेंगलुरू में रियल संपत्ति की कीमतें और भी अधिक बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- इन फंड्स ने किया निवेशकों को मालामाल, साल भर में दिया 77 फीसदी तक का रिटर्न