Swiggy IPO: आज होगा अलॉटमेंट, क्‍या आपको मिले शेयर, इन तरीकों से चेक करें स्‍टेटस

स्विगी के आईपीओ का अलॉटमेंट 11 नवंबर यानी आज होगा. इसका स्‍टेटस चेक करने के लिए बीएसई और लिंक इन टाइम पर चेक कर सकते है. तो क्‍या है प्रक्रिया और जीएमपी क्‍या दे रहा संकेत आइए जानते हैं.

स्विगी के आईपीओ का अलॉटमेंट Image Credit: tv9

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के 11,327 करोड़ रुपये के आईपीओ का आज अलॉटमेंट होगा. 6-8 नवंबर के बीच इसके लिए बोली लगाने वालों को सोमवार यानी 11 नवंबर को शेयर अलॉट किए जाएंगे. अगर आपने भी इसे सब्‍सक्राइब किया है और जानना चाहते हैं कि आपको शेयर मिले या नहीं तो आप घर बैठे ऑनलाइन ही अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक कर सकते हैं, तो क्‍या है प्रक्रिया आइए जानते हैं.

BSE पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्‍टेटस

लिंक इन टाइम पर चेक करें स्‍टेटस

GMP दे रहा फ्लैट लिस्टिंग के संकेत

ग्रे मार्केट में कमजोर रुझान के चलते स्विगी के शेयरों की लिस्टिंग फ्लैट रहने की आशंका है. ग्रे मार्केट प्रीमियम गतिविधियों पर नज़र रखने वाले आईपीओ वॉच और इन्वेस्टर गेन के मुताबिक स्विगी के शेयर अनौपचारिक बाजार में 1-2 रुपये के जीएमपी पर हैं, जो एक सपाट लिस्टिंग की ओर इशारा करता है. यह 1 नवंबर से इसमें गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि एक समय शेयर 18 रुपये के जीएमपी पर थे.

कितना हुआ सब्‍सक्राइब?

स्विगी का आईपीओ 6 से 8 अक्‍टूबर तक बोली के लिए खुले थे. तीन दिनों में इसे 3.59 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. इसे 16 करोड़ शेयरों के मुकाबले 57.53 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. बेंगलुरु स्थित फूड एंड ग्रॉसरी डिलीवरी दिग्गज स्विगी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया था.