स्विगी में बिग बी और माधुरी से लेकर इन हस्तियों ने लगाया है पैसा, IPO से हो सकती है बंपर कमाई

आईपीओ की अगुवाई में, स्विगी के शेयरों ने अनलिस्टेड मार्केट में सक्रिय रूप से कारोबार किया गया है, जिसमें क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता-उद्यमी आशीष चौधरी जैसी कई हस्तियां शामिल हैं.

स्विगी में बिग बी और माधुरी से लेकर इन हस्तियों ने लगाया है पैसा, IPO से हो सकती है बंपर कमाई Image Credit: Canva

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी अगले हफ्ते अपना IPO लॉन्च करने जा रही है. इसलिए इसके निवेशकों में काफी उत्साह है. इसके IPO के लॉन्च होने से पहले फिल्म और खेल जगत के कई हस्तियों ने भी खुशी जाहिर की है. क्योंकि फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और क्रिकेटर राहुल द्रविड जैसे कई फेमस सेलिब्रिटी ने स्वीगी के शुरुआती दौर में पैसा इन्वेस्ट किया था. अब अगर स्विगी मार्केट में अच्छा परफॉर्म करती है, तो इन सितारों की जबदस्त कमाई होगी.

दरअसल स्विगी देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों में शामिल है. इसका फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी मार्केट के बड़े हिस्से के ऊपर कब्जा है. वहीं, एक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी मार्केट 2023 से 2028 तक 20 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. इस बढ़ोतरी की पीछे की सबसे बड़ी वजह है यूजर CAGR जो 8-10 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. वहीं, क्विक कॉमर्स में ग्रॉसरी डिलीवरी का दबदबा रहने वाला है. कहा जा रहा है कि इसका 60 फीसदी मार्केट के ऊपर अधिकार रहेगा. हालांकि, क्विक कॉमर्स अभी भारत के रिटेल मार्केट में पैर पसार ही रहा है. अभी रिटेल मार्केट में उसकी हिस्सेदारी 0.3 फीसदी ही है. खास बात यह है कि ये जानकारी एलारा कैपिटल से मिली है.

15 बिलियन डॉलर की लगाई गईं बोलियां

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी ने अपने 600 मिलियन डॉलर की एंकर बुक के लिए इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से बहुत अधिक रूचि दिखाई है., जो 25 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया. जिससे कुल 15 बिलियन डॉलर की बोलियां प्राप्त हुईं. IPO में हिस्सा लेने के लिए होड़ करने वाले प्रमुख निवेशकों में फिडेलिटी, कैपिटल ग्रुप और नॉर्जेस बैंक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट जैसी ग्लोबल इन्वेस्टर्स फर्में शामिल हैं.

इन हस्तियों ने किया है निवेश

खास बात यह है कि आईपीओ की अगुवाई में, स्विगी के शेयरों ने अनलिस्टेड मार्केट में सक्रिय रूप से कारोबार किया गया है, जिसमें क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता-उद्यमी आशीष चौधरी जैसी कई हस्तियां शामिल हैं. माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी सेकेंडरी मार्केट के माध्यम से कंपनी के प्री-आईपीओ राउंड में शेयर हासिल किए हैं. इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुभवी निवेशक और अरबपति रामदेव अग्रवाल ने भी आईपीओ से पहले स्विगी में निवेश किया है.