Swiggy IPO : दूसरे दिन कैसा रहा जीएमपी-सब्सक्रिप्शन का हाल, एंकर इन्वेस्टर को किस भाव मिले शेयर?
Food Delivery सेक्टर में Zomato के साथ डुओपॉली रखने वाली Swoggy के IPO का जीएमपी दूसरे दिन धूल चाटता दिखा. वहीं, कंपनी को उम्मीद के मुताबिक सब्सक्रिप्शन भी नहीं मिल रहा है. यह हालात तब हैं, जब कंपनी ने अपने वैल्युएशन में कटौती की है. आइए जानते हैं Swiggy IPO का दूसरे दिन क्या हाल रहा.
Food Delivery से लेकर क्विक कॉमर्स के स्पेस में मौजूदगी रखने वाली Swiggy ने बाजार से 11,327 रुपये जुटाने हैं. इसके लिए कंपनी आईपीओ के तहत 4,499 करोड़ मूल्य के शेयर फ्रेश इश्यू करेगी और 6,828 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये जुटाए जाएंगे. Swiggy IPO सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 6 नवंबर को खुला. 8 नवंबर सब्सक्रिप्शन के लिए आखिरी दिन होगा. फिलहाल, दूसरे दिन सब्सक्रिप्शन और जीएमपी दोनों ही मोर्चे पर कंपनी की हालत पस्त नजर हा रही है.
कितना हुआ जीएमपी
जब कंपनी के IPO का ऐलान हुआ, तो जीएमपी 5.64% के साथ 22 रुपये के प्रीमियम पर था. यह जीएमपी घटकर 0.51% यानी 2 रुपये प्रीमियम पर रह गया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये के बीच तय किया है. मौजूदा जीएमपी के हिसाब से देखें, तो इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस या इससे नीचे हो सकती है. शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा. इसके बाद 12 नवंबर को रिफंड और 13 नवंबर लिस्टिंग होनी है.
एंकर इन्वेस्टर्स को किस भाव मिले शेयर
स्विगी ने एंकर इन्वेस्टर्स के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए रखे गए कुल 16 करोड़ शेयर्स में से सबसे बड़ा हिस्सा एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रखा. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व 13,03,85,211 शेयरों से कंपनी ने 5,085.02 रुपये जुटाए हैं. इस तरह एंकर इन्वेस्टर्स को स्विगी का शेयर महज 3.89 रुपये के भाव में मिला है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन
स्विगी के आईपीओ में कुल 16 करोड़ 1 लाख 9 हजार 703 शेयर की बिक्री होनी है. इसमें से सबसे बड़ा हिस्सा एंकर इन्वेस्टर्स के लिए रखा गया है. इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित कोटे में से गुरुवार तक सिर्फ 28% सब्सक्रिप्शन मिला है. सबसे ज्यादा 116% सब्सक्रिप्शन एंप्लोयी कोटे में मिला है. हालांकि, इस कोटे में आरक्षित शेयरों की संख्या सबसे कम है. रिटेल कैटेगरी में 2.89 करोड़ शेयर हैं. इसमें करीब 84% सब्सक्रिप्शन हो चुका है.
कैटेगरी | सब्सक्रिप्शन% | शेयर कोटा | बिड | जमा रकम |
एंकर | 100 | 13,03,85,211 | 13,03,85,211 | 5,085.02 |
क्यूआईबी | 28 | 8,69,23,475 | 2,47,13,452 | 963.825 |
एनआईआई | 14 | 4,34,61,737 | 59,22,414 | 230.974 |
बीएनआईआई | 10 | 2,89,74,491 | 28,09,568 | 109.573 |
एसएनआईआई | 21 | 1,44,87,246 | 31,12,846 | 121.401 |
रिटेल | 84 | 2,89,74,491 | 2,43,40,140 | 949.265 |
एंप्लोयी | 116 | 7,50,000 | 8,66,324 | 33.787 |
कुल | 35 | 16,01,09,703 | 5,58,42,330 | 7,262.87 |
IPO से संबंधित ये खबर भी पढ़ें
ACME Solar Holdings: दूसरे दिन कितना हुआ सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP क्या दे रहा संकेत, यहां देखें
ACME IPO : कैसा रहा पहला दिन? जानें GMP और सब्सक्रिप्शन का हाल, क्या है एक्सपर्ट की राय
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.