Swiggy IPO: जोमैटो के बाद स्विगी भी ला रही आईपीओ, 1 अरब डॉलर से ज्यादा जुटाने की है प्लानिंग
सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु स्थित कंपनी स्विगी आईपीओ लाने के लिए सेबी को इस हफ्ते DRHP सौंप सकती है, बाजार नियामक से मंजूरी मिलते ही जल्द ही आईपीओ को लॉन्च किया जाएगा.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के बाद अब स्विगी भी जल्द ही अपना आईपीओ बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है. माना जा रहा है कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही कंपनी अपने आईपीओ से जुड़े दस्तावेज यानी DRHP सेबी को सौंपेगी. सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु स्थित कंपनी सेबी की मंजूरी मिलते ही मार्केट में अपना आईपीओ लॉन्च. आईपीओ के जरिए कंपनी 1 अरब डॉलर से ज्यादा की रकम जुटाना चाहती है.
कंपनी का इश्यू कितना बड़ा होगा इसे लेकर अभी चर्चा चल रही है. इसमें बदलाव हो सकता है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कंपनी की ओर से इसकी कोई घोषाणा नहीं की है. बता दें स्विगी आईपीओ के जरिए अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी ज़ोमैटो के साथ प्रतिस्पर्धा करती नजर आएगी. 2014 में स्थापित, स्विगी दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में खाना डिलीवर करता है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इसके लिए उसने देश भर में 150,000 से अधिक रेस्टोरेंट के साथ साझेदारी की है. स्विगी, जो लगभग 15 बिलियन डॉलर का मूल्यांकन चाह रही है, इसे अप्रैल में आईपीओ लॉन्च करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली थी.
कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन?
सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प समर्थित स्विगी ने वित्तीय वर्ष FY24 की पहली तीन तिमाहियों के दौरान पर ऑपरेशन्स से 5,476 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया, जबकि 1,600 करोड़ रुपए का घाटा भी हुआ. स्विगी का फ़ूड डिलीवरी व्यवसाय फायदे में है, लेकिन किराना डिलीवरी इंस्टामार्ट व्यवसाय अभी भी घाटे में चल रहा है. स्विगी के प्रतिद्वंद्वी ज़ोमैटो की बात करें तो इसका वर्तमान मूल्यांकन लगभग $27-28 बिलियन है.
इन आईपीओ पर भी रहेगी नजर
आने वाले महीनों में और बाजार में कुछ और नए आईपीओ की लिस्टिंग की उम्मीद है. हुंडई मोटर इस साल अपनी स्थानीय भारतीय इकाई में शेयर बेचने की योजना बना रही है, जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी लिस्टिंग होने की उम्मीद है. इसके अलावा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक ने अपने भारतीय कारोबार की संभावित लिस्टिंग के लिए बैंकों को चुना है, जिससे 1.5 बिलियन डॉलर तक की रकम जुटाई जा सकती है.