Swiggy की लिस्टिंग से पहले जान लीजिए मौजूदा GMP, बस इतने मुनाफे की है उम्मीद
स्विगी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अपने अपने इश्यू प्राइस से मात्र 1 रुपये अधिक पर कारोबार कर रहे हैं. 1 रुपये GMP या 0.51 फीसदी जीएमपी का मतलब है कि ग्रे मार्केट में म्यूटेड लिस्टिंग या डिस्काउंट लिस्टिंग की संभावना ज्यादा है.
स्विगी के आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट कर दिया गया है. जोमेटो की मुख्य प्रतिद्वंद्वी स्विगी बुधवार (13 नवंबर को) को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत बताते हैं कि इसकी सुस्त लिस्टिंग हो सकती है. इसका जीएमपी केवल 0.51 फीसदी बना हुआ है. GMP को ट्रैक करने वाली वेबसाइट्स के अनुसार, स्विगी के अनलिस्टेड शेयर पिछले चार दिनों से ग्रे मार्केट में 391 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6 से 8 नवंबर के बीच खुला था. इसे 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 16.01 करोड़ शेयर के मुकाबले इसको 57.53 करोड़ शेयर की बोली मिली थी. स्विगी का प्राइस बैंड 371-390 रुपये था.
मंगलवार की शाम को कितना था GMP
स्विगी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अपने अपने इश्यू प्राइस से मात्र 1 रुपये अधिक पर कारोबार कर रहे हैं. 1 रुपये GMP या 0.51 फीसदी जीएमपी का मतलब है कि ग्रे मार्केट में म्यूटेड लिस्टिंग या डिस्काउंट लिस्टिंग की संभावना ज्यादा है. जीएमपी मार्केट सेंटीमेंट पर आधारित है और इसमें बदलाव होता रहता है. ग्रे मार्केट प्रीमियम यह संकेत देता है कि आईपीओ की लिस्टिंग कैसी होगी.
कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेट्स
स्विगी आईपीओ का अलोटमेंट स्टेट्स को आप चेक करने के लिए आप इन सिंपल तरीकों को फॉलो कर सकते हैं. सबसे पहले आप बीएसई की वेबसाइट पर जाएं. फिर ‘Issue Type’ में ‘Equity’ को सेलेक्ट करें. ‘Issue Name’ के अंदर ‘Swiggy Ltd’ के सेलेक्ट करें. फीर आपको एप्लिकेशन नंबर और पैन नंबर डालना होगा. फीर आपको ‘I am not a robot’पर क्लीक करना होगा. उसके बाद आपका एप्लिकेशन स्टेट्स दिख जाएगा.
स्वीगी आईपीओ
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी अपने आईपीओ में 4500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 6800 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल पेश कर रही है. कल इसकी लिस्टिंग होगी. 2014 में इसकी स्थापना हुई थी और इसकी वैल्यूएशन 13 बिलियन डॉलर का है.