Swiggy के शेयरों ने पहले ही दिन करा दी इतनी कमाई, जानें- कितने रुपये पर हुई लिस्टिंग

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में ठीक-ठाक शुरुआत की है. बुधवार, 13 नवंबर को स्विगी के शेयर एनएसई पर 420 रुपये पर लिस्ट हुए.

स्विगी के शेयरों की लिस्टिंग. Image Credit: Getty image

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयरों ने स्टॉक मार्केट में ठीक-ठाक शुरुआत की है. बुधवार, 13 नवंबर को स्विगी के शेयर एनएसई पर 420 रुपये पर लिस्ट हुए. यह 390 रुपये के इश्यू प्राइस से 7.7 फीसदी अधिक है. वहीं, बीएसई पर यह आईपीओ प्राइस से 5.64 फीसदी ऊपर 412 रुपये पर लिस्ट हुआ. निवेशकों को एक शेयर पर करीब 30 रुपये का मुनाफा हुआ है. 390 रुपये के प्राइस बैंड वाला शेयर एनएसई पर 420 रुपये पर पहुंच गया है.

तीन दिनों की बोली के बाद स्विगी के आईपीओ को 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इस आईपीओ के तहत 4,499.00 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए थे. इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17,50,87,863 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई.

स्विगी का कारोबार

2014 में बनी स्विगी फिलहाल देशभर में 2,00,000 से अधिक रेस्टोरेंट के साथ पार्टनर है और क्विक कॉमर्स सेक्टर में ज़ोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट, ज़ेप्टो और टाटा के बिगबास्केट के साथ मुकाबला कर रही है. स्विगी का मुख्य कारोबार फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट के जरिए ग्रॉसरी डिलीवरी है.

स्विगी का घाटा

वित्त वर्ष 2024 में स्विगी का रेवेन्यू 36 फीसदी बढ़कर 11,247 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष में यह 8,265 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने इस दौरान अपना घाटा 44 फीसदी कम किया था और वित्त वर्ष 2024 में यह 2,350 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी का इरादा जुटाई गए फंड को टेक्नोलॉजी, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में लगाने की है. साथ ही अपनी सहायक कंपनी स्कूटसी के जरिए बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भी कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कर सकती है. इसके लिए अगले चार से पांच साल में ब्रांडिंग और बिजनेस प्रमोशन में पैसे खर्च किए जाएंगे.