Swiggy के 500 कर्मचारी बनेंगे करोड़पति, IPO लिस्टिंग के दिन बरसेगा पैसा!

कंपनी की लिस्टिंग 13 नवंबर को शेयर बाजार में हो जाएगी. इस बीच रिटेल निवेशकों को शायद इससे बहुत लाभ न मिले लेकिन एम्पलाइज ओनरशिप स्टॉक प्लान (ESOP) रखने वाले कर्मचारियों के लिए ये कंपनी अच्छा फायदा करा सकती है.

Swiggy IPO लिस्टिंग से कंपनी के कर्मचारी हुए मालामाल. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: Tv9

स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. 2 दिन बाद यानी 8 नवंबर को आईपीओ का विंडो बंद भी हो गया. कंपनी की लिस्टिंग 13 नवंबर को शेयर बाजार में हो जाएगी. इस बीच रिटेल निवेशकों को शायद इससे बहुत लाभ न मिले लेकिन एम्पलाइज ओनरशिप स्टॉक प्लान (ESOP) रखने वाले कर्मचारियों के लिए ये कंपनी अच्छा फायदा करा सकती है.

500 कर्मचारी बनेंगे करोड़पति

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 500 मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों को स्टॉक ऑप्शंस के जरिये तकरीबन 9,000 करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है. लिस्टिंग के बाद तकरीबन 500 कर्मचारी करोड़पति क्लब में शामिल हो सकते हैं.

कैसा रहा स्विगी का IPO?

स्विगी की योजना आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसका प्राइस बैंड 371-390 रुपये प्रति शेयर है. हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 1 रुपये है जो कि इश्यू प्राइस से 0.51 फीसदी की मामूली बढ़त दर्शाता है. GMP के अनुसार, बुधवार यानी 13 नवंबर को लिस्टिंग में नरमी हो सकती है.

किन कैटेगरी ने कितना किया सब्सक्राइब?

IPO को काफी मिलीजुल प्रतिक्रिया मिली है. रिटेल निवेशकों की ओर से 1.14 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि इंस्टीट्यूशनल निवेशक स्विगी में अधिक रुचि दिखा रहे हैं. वहीं क्यूआईबी के हिस्से छह गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

क्या करती है कंपनी?

2014 में स्थापित फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के देशभर में 2,00,000 से अधिक रेस्तरां के साथ साझेदारी है. वहीं इसके कॉम्पटीटर की बात करें तो स्विगी के अलावा बाजार में जोमैटो, अमेजन और टाटा बिगबास्केट जैसे बड़े प्लेयर हैं. वित्त वर्ष 2024 में 2,350 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज करने के बावजूद भी स्विगी ने अच्छा प्रदर्शन किया.