Swiggy IPO day 1: स्विगी को मिला ढीला रिस्पॉन्स, घट गया GMP, पहले दिन जानें कितना हुआ सब्सक्राइब
स्विगी का आईपीओ 6 अक्टूबर से सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया है. ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है ऐसे में इसके पहले दिन आईपीओ को कैसा रिस्पॉन्स मिला आइए नजर डालते हैं.
स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर यानी बुधवार को बोली के लिए खुला. ग्रे मार्केट में जहां पहले ही यह कमजोर स्थिति में नजर आ रहा था, वहीं बिडिंग के पहले दिन ही इसे निवेशकों से ढीला रिस्पॉन्स मिला. पहले दिन दोपहर 2.45 बजे तक इसे महज10 फीसदी ही सब्सक्राइब किया गया. आईपीओ में सबसे ज्यादा दिलचस्पी रिटेल इंवेस्टरों ने दिखाई.
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, फूड डिलीवरी एंड क्विक कॉमर्स फर्म के आईपीओ को 16 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1.55 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों यानी रिटेल इंवेस्टर्स कैटेगरी से इसे सबसे ज्यादा करीब 46 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया. जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने 4 प्रतिशत सब्सक्राइब किया.
कब होगी लिस्टिंग?
स्विगी के शेयर अगले सप्ताह 13 नवंबर, को एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे, जबकि शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा. आईपीओ के खुलने से एक दिन पहले, स्विगी ने न्यू वर्ल्ड फंड इंक, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड कंपनी, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड और श्रोडर इंटरनेशनल सहित एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए थे.
जीएमपी दिख रहा कमजोर
स्विगी आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट में कमजोर मांग की ओर इशारा कर रहा है. इंवेस्टरगेन और आईपीओ वॉच के अनुसार, स्विगी के शेयर ग्रे मार्केट में 12-20 रुपये की कीमत पर कारोबार करते नजर आए. चूंकि इसका जीएमपी आईपीओ कमजोर है ऐसे में इसकी लिस्टिंग 3 से 5 फीसदी ज्यादा पर होने की उम्मीद है.
कितना है प्राइस बैंड?
बेंगलुरू स्थित स्विगी का प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 11,327 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रहा है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये के शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री का ओएफएस शामिल है. इसके अपर प्राइस बैंड पर स्विगी का मूल्यांकन लगभग 95,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.