इस हफ्ते आईपीओ के दस्तावेज दाखिल कर सकती है स्विगी, निवेश की कर लें तैयारी
फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी लिमिटेड का आईपीओ इस सप्ताह आ सकता है. कंपनी आईपीओ से जुड़े दस्तावेज इसी सप्ताह सेबी के पास दाखिल कर देगी. अनुमान के हिसाब से आईपीओ के जरिए स्विगी 116 अरब रुपये के करीब फंड जुटाने की कोशिश करेगी.
फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी लिमिटेड का आईपीओ इस सप्ताह आ सकता है. स्विगी कई दिनों से अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. मामले से परिचित लोगों के हिसाब से कंपनी आईपीओ से जुड़े कागजात इस हफ्ते मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा कर सकती है, जिसके बाद ये उम्मीद जताई जा रही है कि स्विगी का आईपीओ इसी सप्ताह आ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी आईपीओ के जरिए 116 अरब रुपये के करीब फंड जुटाने की कोशिश करेगी.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी draft red herring prospectus(डीआरएचपी) स्विगी के पास दाखिल कर देगी. इसके बाद कंपनी अगले सप्ताह भारत, सिंगापुर और यूएस में होने वाले इंवेस्टर रोडशो में शामिल होगी. स्विगी देश में ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी करने वाली कंपनियों के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी नें अपने आईपीओ का साइज के बढ़ाकर करीब 116 अरब रुपये कर दिया है. अभी फिलहाल फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी में जोमैटो पहले ही 2021 में मार्केट में है ऐसे में स्विगी का मुकाबला उससे होने की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा भारत के फूड डिलीवरी के मार्केट का बिजनेस 2030 तक 2 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान है, जिनमें अभी इन दोनों कंपनियों ने करीब 90 फीसदी मार्केट पर कब्जा किया हुआ है.
स्विगी में कौन कौन से हैं निवेशक
स्विगी में प्रोसस के पास 32 फीसदी हिस्सेदारी, सॉफ्ट बैंक के पास 8 फीसदी और एसेल के पास कंपनी की 6 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा एलिवेशन कैपिटल, डीएसटी ग्लोबल, नॉरवेस्ट, टेनसेंट और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) स्विगी के प्रमुख शेयर होल्डर हैं.
कंपनी कितना पैसा जुटाएगी
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले कंपनी फ्रेस इश्यू के साथ 3,750 करोड़ रुपये और ओपन फॉर ऑल से 6,664 करोड़ रुपये जुटाने वाली थी, लेकिन अब कंपनी फ्रेस इश्यू के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है.