Swiggy से Ola तक FY25 में ये बड़े IPO हुए फ्लॉप, लिस्टिंग प्राइस से 42% तक लुढ़का, अब इन दिग्गजों पर निगाहें
वित्त वर्ष 2025 में कई बड़े आईपीओ मार्केट में लॉन्च हुए थे, लेकिन वर्तमान में ये अपने लिस्टिंग प्राइस से काफी नीचे आ गए हैं, जिससे निवेशकों को झटका लगा है. हुंडई को छोड़कर ज्यादातर आईपीओ अपने लिस्टिंग प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं, तो कौन-से हैं वो आईपीओ आइए जानते हैं.

IPOs flop in FY25: वित्त वर्ष 2025 में शेयर बाजार में बड़े-बड़े IPOs की धूम तो रही, लेकिन इनकी चमक उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. हुंडई को छोड़ पिछले एक साल में 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के IPOs में से हुंडई को छोड़कर ज्यादातर सभी अपनी लिस्टिंग कीमत से नीचे ट्रेड नहीं कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ तो अपनी लिस्टिंग प्राइस से 42% तक नीचे गिर गए हैं. ऐसे में निवेशकों की नजर नए IPO पर टिकी हुई है. तो वित्त वर्ष 2024-25 में किन आईपीओ ने कितना दिया रिटर्न, अभी क्या है हाल और आने वाले दिनों में किन दिग्गज कंपनियों के आईपीओ मार्केट में रखेंगे कदम, देखें पूरी डिटेल.
Hyundai ने जुटाई थी सबसे ज्यादा रकम
वित्त वर्ष 2024-25 में मार्केट में कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ ने मार्केट में एंट्री ली थी, जिनमें FirstCry, Ola Electric, Bajaj Housing Finance, NTPC Green, Swiggy, Vishal Mega Mart, Waaree Energies, Hyundai और Afcons Infrastructure जैसे नाम शामिल थे. इन बड़े नामों ने मार्केट से 4,000 करोड़ से ज्यादा जुटाए थे. इनमें हुंडई का IPO सबसे बड़ा था, जिसने 27,870 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम जुटाई थी. हुंडई की लिस्टिंग 1820 रुपये पर हुई थी और अब ये शेयर अपनी लिस्टिंग प्राइस से ज्यादा करीब 2050 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
रिटर्न में फ्लॉप हुआ Ola Electric
इलेक्ट्रिक व्हीकल की प्रमुख कंपनी के आईपीओ की काफी चर्चा थी. यह अपने ऑफर प्राइस से 32% और लिस्टिंग प्राइस से 38% नीचे चल रहा है. Ola ने IPO से 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए थे.
इन IPO ने भी किया निराश
ओला इलेक्ट्रिक के अलावा कुछ और आईपीओ भी अपनी लिस्टिंग प्राइस से नीचे आ गए हैं. Bajaj Housing Finance ने IPO के वक्त रिकॉर्ड डिमांड हासिल की थी. बजाज ग्रुप का नाम जुड़े होने की वजह से निवेशक इसे खरीदने में टूट पड़े थे. लिस्टिंग के दिन शेयर 150 रुपये पर डेब्यू कर निवेशकों की रकम दोगुनी कर दी, लेकिन अब ये 19% नीचे आ चुका है. वहीं NTPC Green Energy, FirstCry, Vishal Mega Mart, Waaree Energies और Swiggy भी अपने इश्यू प्राइस से नीचे हैं. NTPC Green अपने लिस्टिंग प्राइस से 10%, FirstCry 42% और Swiggy 20% नीचे लुढ़क गया है.
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते गर्म रहेगा IPO का बाजर, जानें प्राइस बैंड, GMP और बाकी डिटेल
Reliance Jio से लेकर NSE जैसे IPO से उम्मीदें
अगले वित्त वर्ष यानी 2025-26 में भी कई दिग्गज IPOs की मार्केट में एंट्री होने वाली है. इनमें Zepto, Ather Energy, LG Electronics, Reliance Jio, NSE, HDB Financial Services जैसे बड़े नाम शामिल हैं. ऐसे में निवेशकों की नजरें इन आईपीओ पर टिकी हुई हैं.
Latest Stories

आनंद राठी ने IPO के लिए फिर से दाखिल किया पेपर, जानें- इश्यू साइज और कंपनी की वित्तीय सेहत

महाराष्ट्र की इस कंपनी ने 600 करोड़ रुपये के IPO के लिए दाखिल किया DRHP, सेबी की मंजूरी का इंतजार

संभाल कर रखिए पैसा! ग्रीन एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ला सकती है 700 करोड़ का IPO; फाइल किया DHRP

SIS IPO: ATM कैश सर्विस देने वाली कंपनी ला रही 100 करोड़ से ज्यादा का आईपीओ, सेबी को सौंपा आवेदन



