कंटेनर बनाने वाली कंपनी ला रही है IPO, 23 अप्रैल से मिलेगा सब्सक्रिप्शन का मौका; जानें डिटेल्स
Tankup Engineers अपना IPO 23 अप्रैल 2025 से लॉन्च कर रही है. यह कंपनी माइनिंग, कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए टैंक और कंटेनर बनाती है. IPO का प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और यह 25 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी इस इश्यू से 19.53 करोड़ रुपये जुटाएगी.

Tankup Engineers IPO: पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जिसका असर IPO पर भी पड़ा है. इस समय IPO लॉन्चिंग की रफ्तार में गिरावट आई है. हालांकि, अगर आप IPO में निवेश का मौका तलाश रहे हैं, तो 23 अप्रैल को माइनिंग, कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे अन्य सेक्टर्स की जरूरतों के लिए टैंक बनाने वाली कंपनी Tankup Engineers अपना IPO लॉन्च करने जा रही है. तो आइए जानते हैं इसका प्राइस बैंड, लॉट साइज और लिस्टिंग की तारीखें.
Tankup Engineers IPO: प्राइस बैंड
Tankup Engineers IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 23 अप्रैल को खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. सब्सक्रिप्शन 25 अप्रैल को बंद होगा. इस IPO के जरिए कंपनी 19.53 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसके लिए 13.95 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे.
कंपनी IPO से प्राप्त होने वाले 3.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल बकाया उधारी चुकाने के लिए और 10 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी.
Tankup Engineers IPO: लॉट साइज
Tankup Engineers IPO में खुदरा निवेशक न्यूनतम 1 लॉट (1000 शेयर) के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,33,000 रुपये निवेश करने होंगे. वहीं, HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम 2 लॉट है, जिसके लिए उन्हें 2,80,000 रुपये खर्च करने होंगे. इस IPO में QIB के लिए 50 फीसदी, NII के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा आरक्षित है.
यह भी पढ़ें: क्रिप्टो में भी यूज होता है SIP वाला फॉर्मूला, सेफ्टी के साथ मिलता है ज्यादा रिटर्न
Tankup Engineers IPO: लिस्टिंग की तारीख
Tankup Engineers IPO में निवेश की शुरुआत 23 अप्रैल से होगी और सब्सक्रिप्शन 25 अप्रैल को बंद होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 28 अप्रैल को किया जाएगा. 29 अप्रैल को शेयरों का डिमेट अकाउंट में ट्रांसफर होगा और 30 अप्रैल को इसकी लिस्टिंग होने की संभावना है.
क्या करती है कंपनी
कंपनी कई प्रकार के कंटेनर और टैंक बनाती है, जिनमें मोबाइल रिफ्यूलर, मोबाइल सर्विस वैन, विस्फोटक वैन, वाटर स्प्रिंकलर, टैंक ट्रक और ब्लास्टिंग शेल्टर शामिल हैं. Tankup Engineers ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2.57 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 79 लाख रुपये था. ऑपरेशन से रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 19.54 करोड़ रुपये हो गया, जो कि वित्त वर्ष 2023 में 11.85 करोड़ रुपये था.
Latest Stories

IPO बाजार फिर होगा गुलजार! Mouri Tech ने फिर से दिखाई दिलचस्पी, सोलर कंपनी ने फाइल की DRHP

Srigee DLM IPO: 490 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, GMP ने दिखाया दम, कब होगी लिस्टिंग?

Srigee DLM IPO: इश्यू पर दूसरे दिन भी टूटे निवेशक, अभी तक 30 गुना सब्सक्राइब; GMP में जबरदस्त तेजी
