Tankup Engineers ला रही 19.5 करोड़ का IPO, 23 अप्रैल से खुल रहा सब्सक्रिप्शन- जानें हर डिटेल

Tankup Engineers का IPO 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जिसके तहत कंपनी 13.95 लाख शेयर जारी करेगी और 19.5 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखेगी. यहां जानें लंबे समय बाद आ रहे IPO की हर डिटेल

Tankup Engineers IPO Image Credit: Money9live/Canva

Tankup Engineers IPO Upcoming: पिछले कुछ हफ्तों से IPO मार्केट में सुस्ती रही, कोई पैसा नहीं लगा रहा था और इसकी वजह भी साफ है क्योंकि ग्लोबल ट्रेड वॉर की चिंताओं ने दुनिया भर के शेयर बाजारों को हिला रखा है और भारी अनिश्चितता भी बनी हुई है. लेकिन इस बीच करीब तीन हफ्तों बाद निवेशकों को एक नया IPO देखने को मिलेगा क्योंकि 2020 में शुरू हुई Tankup Engineers नाम की कंपनी का पब्लिक ऑफर यानी IPO खुलने जा रहा है. यह 23 अप्रैल 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है.

19.5 करोड़ का IPO

SME कंपनी Tankup Engineers अपने IPO के जरिए करीब 13.95 लाख शेयर ऑफर कर रही है, जिससे कंपनी करीब 19.5 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस IPO में कोई ऑफर फॉर सेल हिस्सा नहीं है यानी सारे शेयर नए जारी होंगे और कंपनी के खाते में जाएंगे.

IPO प्राइस बैंड

Tankup Engineers के IPO का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को कम से कम 1,000 शेयर का एक लॉट लेना होगा, और उसके बाद वे मल्टीपल में खरीद सकते हैं.

कब तक खुला रहेगा IPO

टैंकअप इंजिनीयर्स का आईपीओ 23 अप्रैल से खुलने वाला है और ये 28 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. शेयर्स का अलॉटमेंट 28 अप्रैल को होगा. वहीं कंपनी के शेयर्स 30 अप्रैल तक NSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं.

कंपनी का बिजनेस

Tankup Engineers ऐसे खास वाहनों की बॉडी और सिस्टम बनाती है जो जटिल मूवमेंट और स्टोरेज की जरूरतों को पूरा करते हैं. इनके प्रोडक्ट्स में शामिल हैं:

  • सेल्फ-बंडेड फ्यूल टैंक
  • मोबाइल डीजल बोसर
  • एयरक्राफ्ट रिफ्यूलर
  • फायर टेंडर
  • ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंटट

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: कॉन्टिनम ग्रीन एनर्जी को सेबी से मिली मंजूरी, IPO से 3,650 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

कौन कर रहा IPO का मैनेजमेंट

Tankup Engineers के IPO का लीड मैनेजर Hem Securities है और रजिस्ट्रार की के रोल में Bigshare Services हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी IPO में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इसकी जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.