टाटा ग्रुप की एक और कंपनी का आएगा IPO, मिल गई मंजूरी; जानें- कितने करोड़ शेयरों का हो सकता है इश्यू

Tata Capital IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज की बंपर लिस्टिंग के बाद यह टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का पहला आईपीओ होगा. टाटा कैपिटल एक नॉन-बैंकिंग (NBFC) फर्म है और यह समूह की प्रमुख निवेश होल्डिंग कंपनी टाटा संस की सब्सिडरी कंपनी है.

टाटा कैपिटल का आएगा आईपीओ. Image Credit: Getty image

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) प्लान पर बड़ा अपडेट आया है. खबर है कि कंपनी ने IPO प्लान को मंजूरी दे दी है. आईपीओ में 23 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा.

मनीकंट्रोल के अनुसार, बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स बेसिस पर 1,504 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने का फैसला किया है. बता दें कि 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज की बंपर लिस्टिंग के बाद यह टाटा समूह की किसी कंपनी का पहला आईपीओ होगा.

टाटा कैपिटल में किसकी कितनी हिस्सेदारी?

टाटा कैपिटल एक नॉन-बैंकिंग (NBFC) फर्म है और यह समूह की प्रमुख निवेश होल्डिंग कंपनी टाटा संस की सब्सिडरी कंपनी है. क्रिसिल रेटिंग्स की सितंबर की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2024 तक फर्म के पास 158,479 करोड़ रुपये का AUM था.

टाटा संस के पास 31 मार्च, 2024 तक टाटा कैपिटल लिमिटेड के 92.83 फीसदी डायरेक्ट इक्विटी शेयर थे. जबकि शेष हिस्सेदारी का ज्यादातर हिस्सा टाटा समूह की अन्य कंपनियों और ट्रस्टों के पास था.

टाटा संस ने डाली है पूंजी

क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा संस ने पिछले पांच वित्त वर्षों में टाटा कैपिटल लिमिटेड में 6,097 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है, जिसमें से वित्त वर्ष 2019 में 2,500 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2020 में 1,000 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023 में 594 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 के दौरान 2003 करोड़ रुपये डाले गए.

क्या करती है कंपनी

सितंबर 2022 में RBI ने टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज को एक अपर लेवल की सिस्टम जरिए महत्वपूर्ण NBFC के रूप में नामित किया था, जिससे इसे तीन साल के भीतर सख्त नियामक ढांचे को लागू करने और लिस्टिंग पूरी करने की जरूरत हुई.

टाटा कैपिटल, समूह की तीन लेंडिंग बिजनेस- टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा कैपिटल हाउसिंग फाइनेंस और टाटा क्लीनटेक कैपिटल के साथ-साथ तीन निवेश और सलाहकार व्यवसायों- टाटा सिक्योरिटीज, टाटा कैपिटल सिंगापुर और इसके प्राइवेट इक्विटी डिवीजन के लिए होल्डिंग कंपनी के रूप में कार्य करती है.

टाटा कैपिटल, टाटा समूह के लिए रणनीतिक महत्व रखता है क्योंकि यह समूह के भीतर अलग-अलग संस्थाओं की फंडिंग की जरूरतों को पूरा करती है़. यह ग्रुप की एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है जो इंडिविजुअल, बिजनेस और संस्थाओं को अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विस प्रदान करती है. कंपनी को पोर्टफोलियो में पर्सनल लोन, एसेट लोन, क्रेडिट कार्ड, निवेश बैंकिंग और जीवन बीमा शामिल हैं.