
Tata Capital IPO News: 15,000 करोड़ रुपये का मेगा IPO, लेकिन क्यों हुई सीक्रेट फाइलिंग?
टाटा ग्रुप की एक और कंपनी शेयर मार्केट में एंट्री के लिए तैयार है. इस कंपनी का नाम टाटा कैपिटल है. इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास जरूरी डॉक्यूमेंट जमा कर दिए हैं. जिसके मुताबिक, टाटा कैपिटल 15000 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही है. इसमें नए शेयर भी जारी किए जाएंगे और टाटा संस (Tata Sons) भी अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. टाटा संस के पास टाटा कैपिटल की 93 फीसदी हिस्सेदारी है. टाटा टेक की नवंबर 2023 में लिस्टिंग के बाद से टाटा ग्रुप की एक और कंपनी लिस्ट होने की तैयारी में एक कदम आगे बढ़ा चुकी है. टाटा कैपिटल एक फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जिसे RBI ने अपर-लेयर NBFC माना है. इसका मतलब है कि ये कंपनी थोड़ी बड़ी है. कंपनी ने पहले ही IPO लाने के लिए बोर्ड से मंजूरी ले ली है. कंपनी करीब 2.3 करोड़ नए शेयर जारी करेगी. साथ ही कुछ पुराने शेयरहोल्डर भी अपने शेयर बेचेंगे। ये जानकारी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी है.