बाजार में जल्द दस्तक दे सकता है TATA Capital का IPO, 17000 करोड़ से बड़ा है इश्यू; जानें सभी डिटेल्स
Tata Capital अपने IPO के जरिए 17,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है, लेकिन इसकी फाइलिंग से पहले एक बड़ी मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है. अगर कंपनी बाजार में अपना आईपीओ लाने में सफल होती है तो इसका नाम भारत के सबसे बड़ें आईपीओ की लिस्ट में शामिल हो जाएगा.

TATA Capital IPO: टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Tata Capital जल्द ही USD 2 बिलियन (17,000 करोड़ रुपये से अधिक) जुटाने के लिए अपना आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है. हालांकि, कंपनी इसके लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से Tata Motors Finance के साथ मर्जर की अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है. अगर यह आईपीओ बाजार में आता है तो यह भारत के वित्तीय क्षेत्र में सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा.
IPO लाने की क्या है योजना?
इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Capital पहले ही अपने बोर्ड से आईपीओ लाने की मंजूरी ले चुका है.प्रस्तावित आईपीओ में 2.3 करोड़ इक्विटी शेयरों को शामिल किया जाएगा, जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों होंगे.कंपनी ने अपने वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए राइट्स इश्यू के जरिए भी पूंजी जुटाने की योजना बनाई है.
अनुमान के मुताबिक, आईपीओ के बाद कंपनी का मूल्यांकन लगभग 11 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है.
NCLT से मंजूरी के बाद होगा IPO फाइल
टाटा कैपिटल ने अभी तक SEBI के पास प्रारंभिक ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल नहीं किया है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी NCLT से Tata Motors Finance के मर्जर की अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है जिसकी प्रक्रिया मार्च 2025 के अंत तक पूरी हो सकती है.
RBI ने टाटा कैपिटल को सितंबर 2022 में ‘अपर-लेयर NBFC’ के रूप में वर्गीकृत किया था. RBI के नियमों के अनुसार, अपर-लेयर NBFCs को तीन साल के भीतर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होना अनिवार्य है. यह आईपीओ इसी नियम का पालन करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो यह टाटा ग्रुप की Tata Technologies (नवंबर 2023) के बाद हाल के वर्षों में दूसरी बड़ी सार्वजनिक लिस्टिंग होगी.
टाटा कैपिटल ने अपने IPO को मैनेज करने के लिए Cyril Amarchand Mangaldas (कानूनी सलाहकार) और Kotak Mahindra Capital (इन्वेस्टमेंट बैंक) को नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें: अगले सप्ताह इन दो SME IPO में मिलेगा निवेश का मौका, 1 की होगी लिस्टिंग; जानें पूरी डिटेल्स
HDB Financial Services भी IPO की दौड़ में
टाटा कैपिटल के अलावा, एक और अपर-लेयर NBFC HDB Financial Services (HDFC Bank की सहायक कंपनी) भी अपने 12,500 करोड़ रुपये के आईपीओ की योजना बना रही है.
Tata Capital, टाटा मोटर्स फाइनेंस और टाटा मोटर्स के बोर्ड ने पहले ही मर्जर को मंजूरी दे दी थी. इस मर्जर से टाटा मोटर्स को Tata Capital में 4.7% हिस्सेदारी मिलेगी. टाटा सन्स पहले से ही Tata Capital की 92.83% हिस्सेदारी रखता है.
Latest Stories

सेबी ने SME IPO के लिए सख्त किए नियम, अगर इतना रहेगा मुनाफा… तभी मिलेगी इश्यू को मंजूरी

PDP Shipping IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, 9.37 लाख फ्रेश शेयर होंगे जारी, जानें क्या करती हैं कंपनी

OLA के बाद Ather Energy लाएगी IPO, 3,100 करोड़ जुटाने का प्लान; कंपनी ने किया ये बड़ा काम
