Tata Capital IPO 11 अरब डॉलर होगा वैल्युएशन, 2 अरब डॉलर में बेचे जाएंगे 23 करोड़ शेयर: रिपोर्ट

Tata Capital के बोर्ड ने पिछले सप्ताह कंपनी के IPO को मंजूरी दे दी है. 11 अरब डॉलर के वैल्युएशन पर 2 अरब डॉलर में 23 करोड़ शेयर आईपीओ के तहत ऑफर कर सकती है. इसके साथ ही बोर्ड ने 1,504 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का भी ऐलान किया है.

टाटा कैपिटल आईपीओ Image Credit: money9live.com

टाटा ग्रुप की Financial Services देने वाली कंपनी Tata Capital के बोर्ड ने IPO के लिए मंजूरी दे दी है. टाटा ग्रुप इस कंपनी का 11 अरब डॉलर यानी करीब 95,700 करोड़ रुपये का वैल्युएशन चाहता है. इसके लिए बोर्ड ने ऑफर फॉर सेल (OFS) सहित कुल 23 करोड़ शेयर आईपीओ के तहत बिक्री के लिए रखने को मंजूरी दी है.

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वालो लोगों ने बताया है कि टाटा समूह Tata Capital का 11 अरब डॉलर तक का वैल्युएशन चाहता है. इस तरह 2025 में यह भारत का सबसे बड़ा IPO हो सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि टाटा कैपिटल लिमिटेड के आईपीओ से 2 अरब डॉलर यानी करीब 17,400 करोड़ रुपये जुटा सकती है.

हो सकते हैं कुछ बदलाव

रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल इस मामले पर कंपनी में सक्रियता से विचार-विमर्श हो रहा है. टाटा समूह के किसी भी आधिकारिक प्रतिनिधि ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. ऐसे में फाइनल स्टेज तक पहुंचने से पहले वैल्युएशन और आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम में कुछ बदलाव हो सकते हैं.

बोर्ड मीटिंग में क्या हुआ?

Tata Capital के बोर्ड ने पिछले सप्ताह 23 करोड़ शेयरों की लिस्टिंग को मंजूरी दी. इसके साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से इक्विटी की बिक्री के लिए प्रस्ताव (OFS) को भी मंजूरी दी. इसके अलावा बोर्ड बैठक में 1,504 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को भी मंजूरी दी गई.

क्या करती है टाटा कैपिटल

टाटा कैपिटल एक NBFC के तौर पर रजिस्टर्ड है. कंपनी आम तौर पर उन ग्राहकों को कर्ज देती है, जिन्हें मेनस्ट्रीम कमर्शियल बैंकों से कर्ज नहीं मिल पाता है.मुंबई स्थित टाटा कैपिटल की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी पूरे भारत में 900 से ज्यादा ब्रांच के जरिये कारोबार करती है.

LG भी है कतार में

शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट के बाद भी कंपनियां भारत में लिस्टिंग में रुचि ले रही हैं. इसके अलावा निवेशक भी बाजार की गिरावट की परवाह किए बिना IPO के जरिये नई लिस्ट होने वाली कंपनियों में खूब पैसा लगा रहे हैं. यही वजह है कि हुंडई के बाद LG जैसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी भी भारतीय बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है LG भारतीय बाजार से 1.5 अरब डॉलर जुटा सकती है. इसके अलावा प्रूडेंशियल पीएलसी ने अपनी भारतीय इकाई के 1 अरब डॉलर के IPO के लिए बैंकों को काम पर लगा रखा है.

डिसक्लेमर: इस खबर में IPO से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव की तरफ से यह IPO में निवेश की सलाह नहीं है. किसी भी निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार से सलाह जरूर लें.