Tata Capital IPO: Tata Group की दिग्गज कंपनी ने शुरू की IPO की तैयारी
Tata Capital के IPO की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कंपनी सितंबर 2025 तक इसका IPO ला सकती है. फाइनेंशियल सर्विसेज की दिग्गज कंपनी टाटा कैपिटल जल्द ही मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास अपने IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) के शुरुआती कागजात दाखिल करने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी इस IPO से 2 बिलियन डॉलर यानी ₹17,000 करोड़ से ज्यादा जुटाने की तैयारी में है. ये सब तब होगा, जब टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ मर्जर को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से फाइनल मंजूरी मिल जाएगी. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो इस साइज के साथ टाटा कैपिटल की वैल्यूएशन करीब 11 बिलियन डॉलर (लगभग ₹91,000 करोड़) हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि NCLT से आखिरी ऑर्डर का इंतजार है, जो इस वित्तीय साल (FY25) के आखिर तक पूरा हो सकता है. यानी, टाटा कैपिटल की ये बड़ी छलांग अभी थोड़े इंतजार के बाद ही लगेगी. मार्केट में धूम मचाने को तैयार इस डील का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में IPO से जुड़ी क्या कुछ जानकारियां अभी तक सामने आई हैं, जानने के लिए देखें ये वीडियो.