Tata Capital ने IPO के लिए सेलेक्ट किए 10 इन्वेस्टमेंट बैंकर, जानें कब आएगा 15000 करोड़ का इश्यू
Tata Capital अपना IPO मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में लाने वाली है. इसे लेकर कंपनी ने 10 इन्वेस्टमेंट बैंकर का चयन किया है. यह IPO 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का होगा. 31 मार्च 2024 तक, टाटा कैपिटल का कुल AUM 1,58,479 करोड़ रुपये था. टाटा कैपिटल में टाटा संस की 92.83 फीसदी हिस्सेदारी है.

Tata Capital अपना IPO लाने वाली है, जिसका साइज 15,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा. इसके लिए कंपनी ने 10 इन्वेस्टमेंट बैंकर का चयन किया है. टाटा कैपिटल मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में अपने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है. टाटा कैपिटल के बोर्ड ने 25 फरवरी को IPO को मंजूरी दी थी. इसमें 23 करोड़ नए शेयर जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा शेयर बेचने की योजना शामिल है. आइए जानते हैं कि कंपनी ने किन निवेश बैंकों को चुना है.
इन इन्वेस्टमेंट बैंकर का हुआ चयन
Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप ने 10 इन्वेस्टमेंट बैंकर का चयन किया है. इनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटी, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, HSBC सिक्योरिटीज, IIFL कैपिटल, BNP पारिबा, SBI कैपिटल और HDFC बैंक शामिल हैं. 31 मार्च 2024 तक, टाटा कैपिटल लिमिटेड में टाटा संस की 92.83 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि शेष हिस्सेदारी टाटा समूह की अन्य इकाइयों और IFC के पास थी.
यह भी पढ़ें: Pi Coin धड़ाम! 1 डॉलर से नीचे आया, बेचकर भागें, माइनिंग छोड़ें या डटे रहें, फैसले से पहले जान लें कारण
1,58,479 करोड़ रुपये का AUM
टाटा कैपिटल, टाटा समूह की एक प्रमुख फाइनेंस कंपनी है, जो बड़े और छोटे लोन प्रदान करती है. Crisil Ratings की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2024 तक टाटा कैपिटल का कुल AUM (Assets Under Management) 1,58,479 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्षों की तुलना में लगातार बढ़ रहा है. टाटा कैपिटल ने 2019 में 2,500 करोड़ रुपये, 2020 में 1,000 करोड़ रुपये, 2023 में 594 करोड़ रुपये और 2024 में 2,003 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
- 31 मार्च 2023 को AUM: 1,19,950 करोड़ रुपये
- 31 मार्च 2022 को AUM: 94,349 करोड़ रुपये
क्यों ला रही है IPO
टाटा कैपिटल को IPO भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उस फैसले के तहत लाना पड़ रहा है, जिसमें कहा गया है कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) को अधिसूचना के तीन वर्षों के भीतर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होना अनिवार्य है. टाटा कैपिटल भी इसी कटेगरी में आती है और इसे सितंबर 2025 तक अपना IPO लॉन्च करना होगा.
Latest Stories

LG के IPO की तारीख पर बड़ा अपडेट, जानें- कंपनी कब कर रही लाने की तैयारी

आने वाला है 550 करोड़ रुपये का IPO! कंपनी ने फाइल किया DRHP, सेबी की हरी झंडी का इंतजार

Paradeep Parivahan IPO: मुश्किल से मिलें निवेशक, आखिरी दिन तक 1.78 गुना सब्सक्राइब, GMP भी ठंडा
