बाजार में खुलते ही इस IPO के GMP ने मारा उछाल, सब्सक्रिप्शन के लिए लगी होड़

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना साल 1996 में हुई. यह कृषि से संबंधित उत्पाद बनाने के साथ-साथ कई तरह के रसायन भी बनाती है. इसके अलावा कंपनी पिगमेंट, डाई इंटरमीडिएट्स और एयर ऑक्सीडेशन केमिस्ट्री का भी उत्पादन करती है. यह कंपनी पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी अपना ध्यान केंद्रित करती है.

सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया यह IPO. Image Credit: Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

Technichem Organics IPO 31 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. पहले दिन ही शाम 6:54 बजे तक 7.93 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल कैटेगरी में पब्लिक इश्यू 13.09 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 0 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 6.45 गुना सब्सक्राइब हुआ. यह आईपीओ अगले साल 2 जनवरी को बंद होगा. ऐसे इस आईपीओ की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स का आईपीओ 25.25 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू पूरी तरह से 45.90 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. 3 जनवरी, 2025 को इसके अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. यह बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा और लिस्टिंग की संभावित तारीख 7 जनवरी, 2025 तय की गई है.

कितना है प्राइस बैंड

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपये से 55 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2000 है. रिटेल निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,10,000 रुपये है. जबकि, एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (4,000 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,20,000 रुपये है. श्रेणी शेयर्स लिमिटेड टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार हैं.

कौन हैं कंपनी के प्रमोटर

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ में 45,90,000 शेयर दिए जाएंगे. इनमें से 8,68,000 यानी 18.91 फीसदी क्यूआईबी को, 6,52,000 यानी 14.2 फीसदी एनआईआई को, 15,20,000 यानी 33.12 फीसदी आरआईआई को और 12,98,000 यानी 28.28 फीसदी एंकर निवेशकों को दिए जाएंगे. भरत जयंतीलाल पंड्या और पंड्या अनिलकुमार जयंतीलाल कंपनी के प्रमोटर हैं.

ये भी पढ़ें- Citichem India IPO को आखिरी दिन मिला कुल 414 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन, क्या है लेटेस्ट GMP

क्या करती है कंपनी

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना साल 1996 में हुई. यह कृषि से संबंधित उत्पाद बनाने के साथ-साथ कई तरह के रसायन भी बनाती है. इसके अलावा कंपनी पिगमेंट, डाई इंटरमीडिएट्स और एयर ऑक्सीडेशन केमिस्ट्री का भी उत्पादन करती है. यह कंपनी पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी अपना ध्यान केंद्रित करती है. बड़ी बात यह है कि यह अपनी उत्पाद की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं करती है. इसका मानना है कि उत्पाद की क्वालिटी को मेंटेन रखना ही विकास की कुंजी है. ऐसे टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की एनुअल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 950,000 किलोग्राम है. यह अपनी सुविधा में तीन संयंत्र संचालित करती है, जो 26,079 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करते हैं. इसका कारोबार लगभग 11 देशों में फैला हुआ है.

पैसों का कहां होगा इस्तेमाल

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स, आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई राशि का उपयोग मुख्य रूप से नई सुविधा स्थापित करने, बकाये के निपटान करने में करेगी. इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए पूंजीगत व्यय के लिए राशि का उपयोग किया जाएगा. अगर कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में बात करें तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच इसके रेवेन्यू में 8 फीसदी की कमी आई और टैक्स के बाद लाभ (पीएटी) में 173 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- ट्रैक्‍टर बनाने वाली कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, खुलते ही 6 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब, GMP भी सॉलिड

जीएमपी ने मचाया धमाल

टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स आईपीओ का जीएमपी 31 दिसंबर, 2024 को शाम 5:56 बजे 15 रुपये रहा. investorgain के मुताबिक, 55.00 के प्राइस बैंड के साथ, टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स एसएमई आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 70 रुपये है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है यह मार्केट ट्रैकर वेबसाइट पर आधारित है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला न करें.