आज से खुल रहा ये IPO, केमिकल का कारोबार, 11 से ज्यादा देशों में कंपनी की पहुंच

आज साल का अंतिम दिन है. आज के दिन Technichem Organics IPO आम निवेशकों के लिए खुल रहा है. कंपनी के उत्पादों का उपयोग कृषि, कोटिंग्स, पिगमेंट, फार्मास्युटिकल्स और डाई जैसी कई उद्योगों में किया जाता है. साथ ही कंपनी की पहुंच 11+ देशों तक है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Technichem Organics IPO. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Technichem Organics IPO साल के अंतिम दिन यानी आज, 31 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. जो 2 जनवरी 2025 को बंद होगा. इस IPO के लिए प्राइस बैंड 51-55 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. निवेशक कम से कम 2,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. आइए इस IPO के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Technichem Organics IPO का विवरण

Citichem India IPO के तहत 45,90,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी कुल राशि 25.25 करोड़ रुपये होगी. इसमें IPO में कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है. कंपनी इस इश्यू से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल तीन मुख्य कामों के लिए करेगी. इनमें पहला, नए कारखाने “प्लांट 4” को बनाने के लिए जरूरी खर्च को पूरा करना. दूसरा, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से लिया गया कर्ज चुकाने के लिए, तीसरा, कंपनी की सामान्य जरूरतों और विकास से जुड़े खर्चों को पूरा करना शामिल है.

IPO ओपनिंग और क्लोजिंग तारीखदिसंबर 31, 2024 से जनवरी 02, 2025
फेस वैल्यू10 रुपये प्रति शेयर
प्राइस बैंड52से 55 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज2000 शेयर
इश्यू साइजRs.25.25 करोड़
Offer for Sale
फ्रेश इ़श्यू45,90,000 Shares (Rs.25.25 Cr)
Listing atBSE, SME
RegistrarBigshare Services Pvt Ltd.

इसे भी पढ़ें- शेयर की कीमत 100 रुपये से कम, अब HPCL ने मिलाया हाथ काम, दे चुका है 1500 फीसदी रिटर्न

Technichem Organics IPO का लेटेस्ट GMP

Technichem Organics IPO का GMP आज की तारीख तक 11 रुपये है. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में Technichem Organics का शेयर 11 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इस हिसाब से अपर प्राइस बैंड और ग्रे मार्केट प्रीमियम के आधार पर सिटीकैम इंडिया का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 66 प्रति शेयर हो सकता है, जो IPO प्राइस बैंड 55 रुपये से 20 फीसदी अधिक है. हालांकि ये अनुमान है.

Technichem Organics IPO के जरूरी तारीख ( टेंटटिव)

IPO ओपनिंग की तीरीखदिसंबर 31, 2024
IPO क्लोजिंग की तारीखजनवरी 02, 2025
IPO अलॉटमेंट की तारीखजनवरी 03, 2025
रिफंड इनिशिएशनजनवरी 06, 2025
लिस्टिंग की तारीखजनवरी 07, 2025

IPO का प्रबंधन

इस IPO के लिए Shreni Shares Limited को लीड मैनेजर बनाया गया है. वहीं, Bigshare Services Pvt Ltd को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

क्या करती है कंपनी?

Technichem Organics केमिकल बनाती है. इनमें पायराजोलोन्स, स्पेशलिटी केमिकल्स, पिगमेंट और डाई इंटरमीडिएट्स शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी एयर ऑक्सिडेशन इंडस्ट्री के लिए भी केमिकल बनाती है. कंपनी लगातार रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) के ज़रिए अपने उत्पादों की रेंज बढ़ा रही है.

कंपनी के उत्पादों का उपयोग कृषि, कोटिंग्स, पिगमेंट, फार्मास्युटिकल्स और डाई जैसी कई उद्योगों में किया जाता है. साथ ही कंपनी की पहुंच 11+ देशों तक है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.