इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, 110 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP में मचा रहा धूम?
गुरुवार को आईपीओ को 65 गुना और बुधवार को 17.31 गुना सब्सक्राइब किया गया था. एसएमई ऑफर 34.29 लाख शेयरों का नया इश्यू है. इस पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी 15.09 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. आखिरी दिन यह इश्यू 110 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है. गुरुवार को आईपीओ को 65 गुना और बुधवार को 17.31 गुना सब्सक्राइब किया गया था. एसएमई ऑफर 34.29 लाख शेयरों का नया इश्यू है. इस पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी 15.09 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी ने आईपीओ प्राइस बैंड 42 से 45 रुपये के बीच तय किया है.
लॉट साइज
थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस के आईपीओ के लिए रिटेल इंवेस्टर को मिनिमम 3,000 शेयरों के लॉट साइज के लिए अप्लाई करना होगा,जिसका कुल निवेश 1,32,000 रुपये होगा. थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो 27 सितंबर को बंद हो जाएगी.
मास सर्विसेज लिमिटेड थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि होराइजन फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस के शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म इमर्ज पर 3 अक्टूबर को लिस्ट किए जाएंगे.
थिंकिंग हैट्स IPO GMP
थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस का ग्रे मार्केट प्रीमियम सुबह 9:23 बजे 30 रुपये था, जो आईपीओ प्राइस से 68.18 फीसदी अधिक है। जीएमपी के आधार पर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 74 रुपये प्रति शेयर है.
क्या करती है कंपनी
2013 में बनी थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस एक कॉन्सेप्ट डेवलपमेंट, इवेंट डिजाइन और प्रोडक्शन कंपनी है, जो लाइव इवेंट, कॉर्पोरेट, MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन), सोशल और वर्चुअल इवेंट में स्पेशलाइजेशन रखती है. कंपनी OTT कंटेंट प्रोडक्शन और एक्सपीरियंसल मार्केटिंग में भी लगी हुई है. कंपनी ने 2019 में OTT कंटेंट प्रोडक्शन स्पेस में प्रवेश किया था. कंपनी YouTube और कॉर्पोरेट इवेंट मूवीज़ के लिए शॉर्ट फिल्में भी बनाती है.
IPO से जुटाई रकम का क्या करेगी कंपनी
कंपनी अपने मौजूदा कर्ज को निपटाने के लिए पब्लिक इश्यू के ज़रिए जुटाई गई राशि का उपयोग करने की योजना बना रही है। इश्यू के ज़रिए जुटाई गई राशि का एक हिस्सा कंपनी की वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.